क्षेत्रीय
23-May-2023

अनुभा मुंजारे का स्वागत करने उमड़ा जनसैलाब लालबर्रा बस स्टेंड में समर्थकों ने किया भव्य स्वागत लामता मे कांगे्रस प्रदेश अध्यक्षपूर्व मुख्यमंत्री का आगमन २५ मई को उकवा के बस स्टेंड में खान प्रबंधक एवं समाजसेवियों बंद पड़ा हेंडपंप को कराया शुरू बालाघाट पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे के द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बालाघाट आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अनुभा मुंजारे के आगमन पर स्वागत करने के लिये जिले भर से उनके समर्थक जिले की प्रवेश सीमा कंजई घाटी स्थित बंजारी माता मंदिर पहुंचे जहां से उनका काफिला लालबर्रा पहुंचा जहां बस स्टेंड में कांगे्रसी कार्यकर्ता पदाधिकारियों व भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता में २५ मई को सुबह आगमन होने जा रहा है। जहां कांग्रेस संगठन की बैठक लेकर जनता को संबोधित करेंगे। कमलनाथ के आगमन को लेकर जनता के साथ साथ कांग्रेसी नेताअेां में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी २३ मई को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला कांग्रेस प्रभारी आलोक मिश्रा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उइके ने दी। उकवा नगर के हृदय स्थल में बस स्टेंड के समीप इस भीषण गर्मी में न कोई सार्वजनिक प्याऊ उपलब्ध था न ही कोई अन्य साधन। बस एक एक हैंड पंप था जिसका पानी दुकानदार और यात्रियो के द्वारा उपयोग मे लाया करते थे। पर विगत ६ माह से यह हैंडपंप पूरी तरह खराब हो चुका है जिसकी शिकायत बस स्टेंड के निवासियों एवं व्यापारियों ने अपने स्तर पर शिकायत की किंतु इस समस्या का कही भी कोई निराकरण नहीं हो पाया हेंडपंप बंद होने की जानकरी सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स बारीक को लगी जिनके द्वारा खान प्रबंधक उकवा मयंक जैन से चर्चा कर इस समस्या की तरफ़ ध्यान आकृष्ट कर निदान हेतु पहल करने के लिए कहा गया। जिस पर खान प्रबंधक द्वारा सामाजिक भावना का परिचय देते हुए एतत्काल स्थल का निरीक्षण कर लोगो की समस्या के निराकरण हेतु अपने अधीनस्थ स्टॉफ को निर्देशित किया और प्राथमिकता के साथ हैंड पंप को दुरुस्त कर चालू करने हेतु आदेश दिया और आज जिसका परिणाम मात्र दो दिन के भीतर में ही कई दिनों की समस्या का निराकरण कर उक्त बंद पड़े हैंड पंप को नई सामग्री लगा कर प्राथमिकता से प्रारंभ करवा दिया गया। जिससे समस्त व्यापारी एवं राहगीरो में हर्ष व्याप्त है। लामाता में जिले के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं लांजी विधायक हिना कावरे ने कार्यकर्ताओं से भेंट की । वही 25 मई को लामता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन के तैयारियों पर विशेष चर्चा कि गई एवं समस्‍त कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देशीत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई साथ ही बूथ प्रभारी मडलाध्यक्षो पर कार्यक्रम सफल बनाने का प्रभार सौंपा गया है।


खबरें और भी हैं