माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है जिसमें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा निवासी मौली नेमा 489 अंकों के साथ पूरे प्रदेश में नंबर वन आई हैं। ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली मौली आईएएस बनना चाहती है। वहीं अमरवाड़ा की अनन्या जैन ने प्रदेश में 474 अंक के साथ छटवा और उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र अनुज माहौरे ने प्रदेश स्तर पर 480 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं की जिले स्तर पर जारी की गई सूची में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल की खुशी बारापात्रे ने 477 अंक के साथ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। खुशी में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। खुशी जेईई मेंस की तैयारी करने के बाद इंजीनियर बनना चाहती है। जिला स्तर पर दीपेश अमया जैन और प्राची वालके भी अव्वल रहे हैं। जबकि कक्षा दसवीं में जिले में चांद निवासी सोमिया बंदेवार ने जिला स्तर पर सबसे अधिक अंक लिए हैं। इसके बाद क्रमश जुन्नारदेव की महिमा पवार घोड़ाबाड़ी की आयशा सूर्यवंशी अमरवाड़ा की प्रतिभा वर्मा बोरगांव की आयुषी गोडबोले और पांडूरना की लीजा शेख टॉप लिस्ट में हैं। #chhindwaralive #chhattisgarhnews #meritlist2023