1. इंडिया सेल्टर फाइनेंस कंपनी के गुंडों से सावधान! शहर की एक फाइनेंस कंपनी ने गुलाबरा के एक कर्जदार से वसूली ना होने पर उसके मकान की दीवारों में नोटिस ना चिपकाकर पूरे मकान में बड़े अक्षरों में लिख दिया कि यह बिल्डिंग फाइनेंस कंपनी की है और इनसे किसी तरह का लेन-देन ना करें। उक्त मामले के बाद पीड़ित युवक निमेष ब्रह्में ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में निमेंश ने बताया कि उसने इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी से लेमिनेशन और दोना पत्तल के लिए करीब 11 लाख रुपए कर्ज लिया था। जिसकी किस्त लगातार पटाई जा रही थी लेकिन पिछले 3 महीनों से व्यापार में घाटा होने के कारण वहां रेगुलर किस्त नहीं पटा सके। जिसके चलते कंपनी के गुंडों ने शराब के नशे में आकर उनके परिवार के साथ बदतमीजी की और सर्वजनिक रूप से बदनाम करने के उद्देश्य से दीवार पर नोटिस की जगह बड़े बड़े अक्षरों में पेंटिंग करवा दी। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी विनायक वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है। 2. डॉक्टरों की हड़ताल कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंची अस्पताल मध्यप्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर मेडिकल और जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बुधवार से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई है। कलेक्टर शीतला पटले आज जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने पहुंची। जहां पर उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रवि टांडेकर ने बताया कि मेडिकल और जिला अस्पताल के चिकित्सकों की हड़ताल को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है। इसके तहत आयुष और आयुर्वेद के चिकित्सक तथा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर मोर्चा संभाल रहे हैं। 3. निगम कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक नगर पालिक निगम में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पर्याप्त साफ-सफाई बनाए रखने अतिक्रमण हटाने सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के प्रकरणों का समय सीमा पर निराकरण करने कर वसूलने सहित आवश्यक दिशा निर्देश निगम कमिश्नर के द्वारा दिए गए। 4. लालबाग में विवाद के बाद चला चाकू लालबाग चौक में कैंटरीन में काम करने वाले युवकों में पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम और उसके साथियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 5. यातायात व्यवस्था सुधारने एसपी ने संभाली कमान शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसपी विनायक वर्मा के द्वारा स्वयं कमान संभाली गई है। मंगलवार शाम एसपी विनायक वर्मा पाटनी पेट्रोल पंप और लाल बहादुर शास्त्री चौक पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले। जहां पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था ठप थी। इसे लेकर एसपी ने आरटीओ और यातायात डीएसपी को अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था बनाने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस के द्वारा दुपहिया और चौपहिया वाहनों की भी सघन चेकिंग की जा रही है। जिसमें यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई हो रही है। 6. स्कॉलरशिप देने पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स ने लगाई गुहार सीआईएमएस के पैरामेडिकल विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कॉलरशिप दिए जाने की गुहार लगाई है। विद्यार्थियों ने बताया कि उनका शिक्षण सत्र 2021-22 का है लेकिन यह शिक्षण सत्र 2023 से शुरू किया गया है इस बीच 2021-22 का छात्रवृत्ति पोर्टल बंद हो गया है। जिसके कारण विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के कारण बिना छात्रवृत्ति के वह फीस का भुगतान नहीं कर सकते। इसीलिए उन्होंने जिला प्रशासन से छात्रवृत्ति दिए जाने की गुहार लगाई है। 7. बारिश में भी हड़ताल पर बैठे रहे डॉक्टर मध्यप्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर मेडिकल और जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आज से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के सामने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर डॉक्टर बारिश में भी हड़ताल पर डटे रहे। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मध्य प्रदेश सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है। उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दे कि जिला अस्पताल के 56 चिकित्सक और मेडिकल कॉलेज की 110 डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल है। 8. लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन से जनता परेशान शहर में सीवरेज लाइन का काम करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी से पूरी जनता परेशान है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मनमर्जी के मुताबिक नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। पिछले निगम चुनाव में बरसात के दिनों में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा किए गए कामों का खामियाजा तत्कालीन पार्षदों को भुगतना पड़ा था। कांग्रेस के द्वारा लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जोर शोर से मुद्दा उठाया गया था। लेकिन अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस जनप्रतिनिधि भी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की कार्यप्रणाली पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। इसे लेकर जनता में गहरी नाराजगी है। इन दिनों चार फाटक क्षेत्र से रेलवे स्टेशन गुजरने वाले वाहन चालक लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की मनमानी के कारण काफी परेशान है। नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी सुरक्षा मानक के लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के द्वारा यहां पर सीवरेज लाइन का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रैफिक वाली जगह पर देर रात काम करने की जगह कंस्ट्रक्शन कंपनी मनमर्जी के मुताबिक कभी भी काम कर रही है। आलम यह है कि इस रोड पर घंटो जाम की स्थिति बन रही है। यातायात पुलिस ट्रैफिक रूट क्लियर कराने में काफी मशक्कत कर रही है। क्षेत्रीय व्यापारियों का कारोबार भी सीवरेज लाइन के इस काम से काफी प्रभावित हुआ है। 9. जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे बड़ी माता मंदिर का भूमि पूजन छिंदवाड़ा के श्री बड़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार और पुर्ननिर्माण के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का आगमन होगा। श्री बड़ी माता मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह 24 व 25 मई को जगतगुरु शंकराचार्य के सानिध्य में आयोजित किया गया है। श्रीधाम परमहंसी आश्रम से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पंडित सोहन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि 24 मई को दोपहर 3 बजे जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का नगर आगमन होगा। 10. 40 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का शुभारंभ जिले की अग्रणी नाट्य संस्था नाटक गंगा के द्वारा 40 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है इस वर्कशॉप का शुभारंभ आज स्थानीय रविंद्र भवन में विधिवत रूप से किया गया संस्था के सदस्य दानिश अली ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए इस एक्टिंग वर्कशॉप के लिए प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से पिछले रविवार और उसके पहले वाले रविवार को दो चरणों में किया गया जिसमें करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 60 लोगों को इस वर्कशॉप के लिए चुना गया है। 11. दिनेश अंगारिया बने भारिया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भारिया जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया बनाए गए जो कि बटकाखापा क्षेत्र के खिरखिरी गांव के बूथ स्तर के छोटे से कार्यकर्ता उनको यह पद दिया गया। जिसका कल पदभार भोपाल में ग्रहण किया जाएगा।