ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भाजपा सरकार का दिखावा -जयवर्धन सिंह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भाजपा सरकार का दिखावा -जयवर्धन सिंह मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में अगले हफ्ते होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भाजपा सरकार का दिखावा मात्र है मध्य प्रदेश में बेरोजगारों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री और राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने चंदेरी में विधायक गोपाल सिंह के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में चर्चा करते हुए कही उन्होंने कहा कि भाजपा इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है मध्यप्रदेश में अगर रोजगार दिया है तो वह कांग्रेस ने दिया है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चाहे एनएफएल हो गैल हो बीना रिफाइनरी हो या देवास ग्वालियर जिलों में उद्योग स्थापित करना हो सभी उद्योग कांग्रेस की देन है।