पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों में हो हेरफेर की आशंका व्यक्त की है l जीतू ने ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है l उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश औऱ जिला स्तर पर अलग अलग आंकड़े एकत्रित करने की बात कही है l जीतू ने कहा कि आंकड़ों को लेकर पारदर्शिता बरती जाए इसके साथ ही गलत आंकड़े देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए l गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है l इंदौर और भोपाल के साथ ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में कोरोना ने अपने पेअर पसारना शुरू कर दिया है l ग्रीन जोन वाले जिले में भी संक्रमित मरीज मिलना शुरू हो गए है l