अमिर खान ने किया सेना का अपमान? अमिर खान ने किया सेना का अपमान? FIR की मांग आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा लीगल ट्रबल में फसती नजर आ रही है। फिल्म को लेकर दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकील का आरोप है कि आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भारतीय सेना का अपमान और हिंदू समाज की भावनाएं आहत की हैं। लाल सिंह चड्ढा में दिखाया गया है कि एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को आर्मी जॉइन कराई गई और साथ ही करिगल युद्ध भी लड़ने की परमिशन दी गई। जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि यह सब जानते हैं कि आर्मी में सबसे अच्छे जवानों को चुना जाता है और उन्हीं को ही युद्ध में लड़ने के लिए भेजा जाता है। इस फिल्म में मेकर्स ने यह सीन जानबूझकर भारतीय सेना को बदनाम के लिए दिखाया गया है। जिंदल ने कहा फिल्म में एक और सीन है जिसमें पकिस्तानी आर्मी का जवान लाल से कहता है, मैं नमाज पड़ता हूं लाल तुम क्यों ऐसा क्यों नहीं करते? इसके जवाब में लाल कहता है कि मां ने कहा कि यह सब पूजा पाठ मलेरिया है। इससे दंगे होते हैं। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह! कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का ब्रेन आज चौथे दिन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। AIIMS दिल्ली में वह वेंटिलेटर्स पर हैं। डॉक्टरों ने कहा, राजू की हालत सीरियस है। अगले 48 घंटे अहम हैं। शनिवार सुबह राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह उड़ी, जिसे परिवार ने खारिज कर दिया है। पत्नी शिखा परिवार के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अरदास कर रही हैं। परिवार ने सोशल मीडिया पर फैल रहीं फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है। बढ़ सकती हैं अभिनेता रणवीर सिंह की मुश्किलें न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुंबई पुलिस ने 22 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस के कुछ अफसर रणवीर के घर उन्हें नोटिस देने भी गए थे, हालांकि वे बाहर थे। अभिनेत्री ऐनी हेचे ने दुनिया को अलविदा कह दिया एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हेचे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐनी हेचे 53 वर्ष की थीं। बीते दिनों उनके कोमा में चले जाने की खबर सामने आई थीं। बता दें कि अभिनेत्री की कार लॉस एंजिल्स के मार विस्टा एरिया में एक जलती बिल्डिंग से जा टकराई थी और वह बुरी तरह झुलस गई थीं। हादसे के बाद से ही वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थीं।