क्षेत्रीय
03-Jun-2020

1 जिला मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूरी पर स्थित ग्राम कनकी के ३६ वी बटालियन में पदस्थ एक जवान मे कोरोना के लक्ष्ण बताए जाने पर जिला चिकित्सालय सेपल के लिए लाया गया जिसे आईसीएमआर लैब जबलपुर के लिए भेजा गया है। हालांकि उक्त जवान को आईसोलेशन वार्ड मे रखा गया है। इस संबध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने दुरभाष पर चर्चा कर बताया कि कनकी छावनी के जवान का सेंपल लाया गया है जिसे जबलपुर भेजा गया है। 2 कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कटंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है। यहां सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि के मरीजों के ईलाज की व्यवस्था अलग से की गई है। जिससे ये सभी मरीज सामान्य लोगों एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के संपर्क में ना आ सकें। फीवर क्लीनिक में यदि किसी मरीज पर कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उसे जांच के बाद अलग से ईलाज की व्यवस्था है। इस दौरान अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा उनके साथ एसडीएम रोहित बम्होरे एवं बीएमओ डॉ. पंकज दुबे भी उपस्थित थे। 3 सरकार से लेकर स्थानीय विधायकों और मंत्रीयों की मनमानी का दंश आज बालाघाट जिले के जिलावासियो को भुगतना पड़ रहा है कि अपनी दो वक्त की रोजी रोटी की तलाश में बाहरी राज्यों मे पहुचकर मजदूरी करना पड़ रहा है। आलम यह है कि उन्हे बालाघाट जिले में कोई रोजगार के अवसर नही दिखाई। जो आज मजदूर कोरोना महामारी के चलते कोई पैदल तो कोई साईकिल से अपने घर वापस लौट रहा है। इसी तरह का एक नजारा देखने को मिला हैदराबाद से खुर्सीपार परसवाड़ा निवासी खुदराम का, जो अपने तीन बच्चे और पत्नि सहित 5 लोगो को एक साईकिल से लेकर 6 दिन का सफर करके बालाघाट पहुचे । 4 कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के इंतजार में सैकड़ों हितग्राहियों के आवास अधूरे रह गए हैं। पीएम आवास का लाभ लेने के लिए अनेक गरीब और जरूरतमंद परिवारों ने अपने पुराने मकान तोडकर काम शुरू कराया था और नगर परिषद् द्वारा पांच माह पूर्व नगर के लगभग 631 हितग्राहियों को पीएम आवास की पहली किस्त 1 लाख 60 हजार रू. आवंटित किए थे। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दूसरी किस्त का आवंटन न किए जाने से इन सभी हितग्राहियों के मकान बिना छत के ही रह गए हैं। हितग्राहियों को चिंता है कि कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा ऐसे में उनके समक्ष खुली छत के नीचे जीवन गुजारने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा। 5 किरनापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्हीपी श्रीवास्तव को ब्लाक के स्वच्छता ग्राहियो एवं संकुल सहजकर्ता को नियमित करने एवं निश्चित मानदेय प्रदान करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। स्वच्छता ग्राहियो का कहना है कि हमने दिन रात मेहनत करके ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त किया है परंतु नवीन कार्ययोजना के अंतर्गत हमे नजर अंदाज किया जा रहा है। एवं स्वच्छता ग्राही के हितो के कार्य अन्य संगठनों को दिया जा रहा है। 6 जिले की लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड से वित्तपोषित के तहत ग्राम बबरिया से घोटी पहुच मार्ग तात्कालीक प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में 172 लाख रूपए की लागत से मार्ग स्वीकृत कराया गया था। वही 18 मई 2018 को इस मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया। लेकिन यहां यह बता देना लाजमी होगा कि हाल ही इस दोनो ग्रामो को जोडने के लिए बनाई गई लाखो रूपए की लागत से सडक का आज दो वर्षो में ही दरारे निकल आई है जिसमें ठेकेदार ने अपने कारनामे छुपाने के लिए इस सडक की लीपापोती की गई। इससे यह माना जा रहा है कि विगत वर्षो मंडी बोर्ड से जिले में कराए गए निर्माण कार्यो मे भ्रष्ट्राचार किए जाने की बात सामने आ रही है। 7 परसवाड़ा क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ते जा रही हैं जिसने नए-नए महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ साथ ग्रामीण युवक युवतियों को भी अपना शिकार बना लिया है । परसवाड़ा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डोंगरिया की एक महाविद्यालय की छात्रा से एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिससे उसे पैसे डबल करने का झांसा देकर लगभग 7400 अपने अकाउंट में ट्रांसफार करवा लिए। वही ग्राम भादा के एक युवक केखाते की जानकारी लेकर युवक के अकाउंट से लगभग 12 जार रूपए दो दिनों में पार कर दिए जिसका सूचना देने के लिए उक्त युवक के द्वारा पुलिस को दी गई है। 8 खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम खैरी में विद्युत करंट लगने से उपचार के दौरान २२ वर्षीय युवती की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ३० मई को छाया रहांगडले विद्युत तार के सम्पर्क में आ गई जिससे वह विद्युत करंट से झुलस कर बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल वारासिवनी लाया गया जहां पर उपचार के दौरान छाया राहंगडाले की मौत हो गई। 9 लांजी थाना अंतर्गत ग्राम कुल्पा में एक 16 वर्षीय नाबालिग की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाबालिग मृतिका की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर पजिरनों को सौंप दिया था। पुलिस ने मामला धारा १७४ जाफौ के तहत दर्ज किया था जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग की जांच किया। पुलिस ने बताया की जांच में पाया की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका के साथ दुष्कर्म कर उसे आत्महत्या के लिये उत्प्रेतिर किया जिससे नाबालिग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली 10 जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के एवं आमजनों के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति हेतु संकल्प लिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा नेता सुरजित सिंह ठाकुर के द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये संकल्प लिया गया। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संकल्प लेकर देश हित के लिए योगदान दें। 11 भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर रजक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया वही कोरोना महामारी में जुटे पुलिस के जवानों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर उन्हें कोरोना संकटकाल से लडने हेतु बधाई दी गई । 12 बालाघाट भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान। रक्तदान के अवसर पर युवाओं ने बताया कि रक्तदान हर एक युवा को साल में कम से कम २ बार आवश्यक रूप से रक्तदान करना ही चाहिए। क्योंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता केवल यहां दान अपने ही शरीर से देना पड़ता मेरे जिले के हर एक युवा साथियों से आग्रह है कि आप रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य अवश्य करें। लेकिन भाजयुमों ने इस कोरोना काल में युवा मोर्चा द्वारा ६० यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका है। 13 अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित ग्राम बोनकट्टा में बावनथड़ी नदी पर निर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिया के बीच में एक लम्बा गड्ढा उभर गया है जिससे पुलिया के सरिया भी बाहर निकल आए हैं। इस पुलिया से प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में क्षतिग्रस्त पुलिया पर कभी भी कोई बड़ा हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। पठार संघर्ष समिति द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया की शीघ्र मरम्मत कर सहुलियत प्रदान करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।


खबरें और भी हैं