1 भारत-अमेरिका के बीच 21 हजार करोड़ रु के सैन्य उपकरण खरीदने का करार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के बीच 3 साल में व्यापार में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई है। भारत-अमेरिका के बीच 21 हजार करोड़ रु के सैन्य उपकरण खरीदने का करार हुआ 2 मौजपुर और भजनपुरा समेत 4 जगहों पर आज फिर पथराव-आगजनी सीएए के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पथराव और आगजनी हुई। उपद्रवियों ने मौजपुर मेट्रो स्टेशन, भजनपुरा और ब्रह्मपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी की, गोकलपुरी में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों समेत कई वाहनों में आग लगाई। 3 पीस कमेटी फिर से होगी सक्रिय - गृह मंत्री जाफराबाद और मौजपुर इलाके में पिछले तीन दिन हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली में पीस कमेटी को फिर से सक्रिय करने पर फैसला हुआ। 4 उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में लगातार तीसरे दिन हिंसा का दौर जारी है। दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। 5 दिल्ली के स्कूल की हैप्पीनेस क्लास में पहुंचीं मेलानिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भारत दौरे पर आईं उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार दोपहर दिल्ली के सर्वाेदय को-एड स्कूल पहुंचीं। उनके स्वागत के लिए स्कूल को फूलों और रंगोली से सजाया गया था। अमेरिका की प्रथम महिला जैसे ही यहां पहुंचीं बच्चों के बैंड ने स्वागत धुन बजाई। टीका लगाकर माला भी पहनाई गई। इसके बाद वो स्कूल की हैप्पीनेस क्लास पहुंचीं। 6 राज्यसभा चुनाव -अप्रैल में खाली हो रहीं 55 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान राज्यसभा के 55 सदस्यों का कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म होगा। चुनाव आयोग ने 17 राज्यों में खाली हो रही इन सीटों के लिए मंगलवार को मध्यावधि चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी। 26 मार्च को बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा। 7 निर्भया केस - सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च तक सुनवाई टली निर्भया केस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। दोषियों को अलग-अलग फांसी हो या एक साथ फांसी हो को लेकर शीर्ष कोर्ट में आज सुनवाई हुई। केंद्र की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी है । 8 दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहर आईक्यू एअर विजुअल की वर्ल्ड एअर क्वालिटी रिपोर्ट 2019 के मुताबिक, दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में 21 भारत के हैं. गाजियाबाद दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर है. चीन की राजधानी बीजिंग दुनिया के सबसे प्रदूषित 200 शहरों से बाहर हुई. 9 दिल्ली को बचाना है तो सेना की कर दो तैनाती - ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हालातों को देखते हुए इसे सेना के सुपुर्द कर देने की सलाह दी है।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, श्नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की हालत बदतर होती जा रही है। यदि प्रधानमंत्री कार्यालय फिर से शांति चाहता है तो इस क्षेत्र को सेना के सुपुर्द कर देना चाहिए। 10 लगातार तीसरे सत्र में टूटे शेयर बाजार पूरी दुनिया पर कोरोनावायरस के आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता और आशंका के माहौल के बीच बीएसई 82 अंक टूटकर 40,281अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 31 अंक की गिरावट के साथ 11,798 अंक पर बंद हुआ।