वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वाईरस आज देशभर में तेजी से फैल रहा है। देभ में लगभग 90 हजार लोग संक्रमित हो चुके है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में तेजी से बढ़ रही है। अगले एक माह में ग्रीन जोन में शामिल बालाघाट जिले में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। इसकी वजह है जिले में अन्य राज्यों और बड़े शहरों से पहुंचे 1 लाख से ज्यादा मजदूर और प्रवासी है। शुरूआती दौर में 800 से अधिक लोग एक साथ संक्रमित हो जायेंगे और बढक़र यह आंकड़ा लगभग 4 हजार हो सकता है। हालांकि शासन के निर्देश के बाद प्रशासन में कोरोना के संक्र्रमण से निपटने के लिये तैयारियां कर ली है और लोगों से सोशल डिंस्टेंसिंग रखने और सावधानी बरतने की अपील की है। हट्टा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोदरी पुलिस चौकी के ठाकुर टोला के पास अचानक एक हाक फोर्स का लोकेन्द्र नामक जवान की लोड रायफल का स्ट्रींगर तब दब गया जब पुलिस पार्टी जंगल मे सर्चिंग के लिए निकली हुई थी। हालांकि गोली जवान के गले से छू कर निकल गई। जिससे जवान घायल हो गया। जिसे गोंदिया जिले के हास्पीटल मे भर्ती किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अपने घर या अपनों तक पहुंचने के लिए लोगों को कहीं पैदल तो कहीं बैलगाड़ी तो कई बार ट्रकों की छत पर लद कर जाने तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन जिले के हट्टा गांव से द्रोपदी पति रामप्रसाद राय ने बड़ा साहस दिखाते हुए अपने स्व पिता की मोपेड से 500 किमी दूर ससुराल टीकमगढ़ जाने के लिए अपने 8 साल के बेटे के साथ यात्रा शुरू की है। बताया गया कि वह 30 जनवरी को पिता की तेरहवीं में बालाघाट आई थी। प्रदेश के साथ साथ बालाघाट के आस पास ग्रामीण अंचल जैसे रजेंगाव मे किसानो की रबी की फसलो का उचित दाम नही मिलने की वजह से वह अपनी फसलो को महाराष्ट्र मे बेचने की तैयारी कर रहे है। वही अपने हक अधिकार के लिए भी शासन प्रशासन की बेरुखी के चलते परेशान हैं किसानों का कहना है कि हम समर्थन मूल्य पर उपच बेचना चाहते हैं ताकि उन्हें उपज का लागत मूल्य तो कम से कम मिल सके। लेकिन रबी की फसल समर्थन मूल्य पर नही खरीदने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। किंतु देानो वन मंडल की अनेक समितियों का संग्रहण का कार्य प्रांरभ हो चुका है। इसी तारतम्य में दक्षिण उकवा सामान्य वन परिक्षेत्र क दुगलई जो बिठली समिति मे आता है। जहां गुरूवार से विधिवत संग्राहकों को सेनेट्राईजर करवा कर संग्राहक का कार्य शुरू कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सभी लोगों के लिए घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। शुक्रवार को लांजी में मास्क नहीं लगाने वालों से 5600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। लांजी की नायब तहसीलदार श्रीमती सरिका परस्ते एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे द्वारा शहर की दुकानों में रजिस्टर चेक किया गया एवं गुजरी, बाजार, सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क ना लगाने पर चालान की कार्यवाही की गई। गोंदिया जिले के गोरेगाव के बोरगाव में 5 मई की रात २.३० बजे एक जंगली जानवर ने बकरी को खिस्ते हुए उसे अपना शिकार बना लिया। वही इस मामले में ग्रामीण निवासी गणेश तुलाराम वाघाडे ने बताया कि घर के गोठे से बिबट्या ने आधी रात को बकरी को खिस्ते हुये गाव के बाहर जंगल परिसर मे ले जाकर उसे अपना शिकार बना लिया। जिले में नमक की कमी और कालाबाजारी की अफवाह से दिन भर शहर का बाजार गर्म रहा। इस अफवाह के दौर पर शहर के लोग नमक की किमत मे वृद्धि न हो जिसके लिए पहले से ही अपने घरो पर नमक की बोरियां खरीदकर ले जा रहे है। हालांकि इस मामले में जिला कलेक्टर के द्वारा कहा गया है कि यह अफवाह है क्योकि नमक की कोई कमी नही है। यदि कोई भी अफवाह फैलाता है या फिर अधिक किमत मे नमक बेचता है तो उसके खिलाफ शिकायत करें।