क्षेत्रीय
11-Oct-2019

माफियाओ का वोटशॉप ऑडियो वायरल माफियाओं और प्रशासन के दावो की जमीनी हकीकत. मामला नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र का 15 जून से नर्मदा नदी से या अन्य नदियों से रेत खनन पर एन जीटी की रोख लगी है लेकिन उसके बावदूद भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुदनी में रेत माफियो दुरा डेली सेकड़ो की संख्या में टैक्टर एवं डम्फरो से नर्मदा नदी का आवेद बालू रेत का खनन हो राह है जो कि सरकार के उन तमाम दावों की पोल खोता है जो आवेद खनन को लेकर सरकार एवं सरकारी अधिकारी करते है रेत माफियो का एक ऑडियो वायरल हो राह है जिसमे की खनिज विभाग,पुलिस एवं राजस्व विभाग से भी बहुत बड़ा खुफिया तंत्र है रेत माफियाओ का जो कि हर दम हर कदम कदम पर फैला है जो रेत माफियाओ को पकड़ने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर 24 घंटो अपने गुर्गों से निगाह राखबता है जो वोटशॉप ऑडियो वायरल हो राह है वह नसरुल्लागंज तहसील रेहटी क्षेत्र में आने वाले नर्वदा घाटों के रेत माफियाओ का है जिसमे हर अधिकारी के लिए अलग अलग पासवर्ड में वात कर रहे है जैसे उन्होंने कहा आज एस डीएम नीलकंठ घट निकले अब कह है महक्लेशर नीलकंठ महराज मंदिर में पूजा कर रहे है रेत माफियाओ को पकड़ने वाले अधिकारियों के लिए ये माफियाओ का वोटशॉप ग्रुप है जो की इस ग्रुप के मेम्बर हल पर निगाह रखते है और रेत से भरे डम्फर एवं टेक्टर ट्राली को वाड़ी आसानी से नर्वदा रेत घाटों से इछवार,सीहोर शाजापुर खातेंगाँव कनोद इंदौर भोपाल वाड़ी आसानी से पहुँच जाते है और रेत खनन को रोखने वाले जिला प्रशासन के उन सभी दावों की पोल खोलकर इस ऑडियो ने रख दी है रेत माफिया का पूरे जिले मै जबरजस्त नेटवर्क...कहावत है कि तू डाल डाल हम पात पात..क्या माफियाओं के नेटवर्क को तोड पाऐगा जिला प्रशासन... माफियाओं की आडियो रिकार्डिंग मोबाइल नंबर के साथ ही बातचीत की तारीखें भी मौजूद हैं...अगर प्रशासन इसे संज्ञान मैं लेकर जाँच कर कार्यवाही करे तो कई चेहरे बेनकाब होने से इंकार नही किया जा सकता


खबरें और भी हैं