1 खादी ऐंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन ने खादी असेंशियल्स और खादी ग्लोबल को खादी श्ब्रैंडश् का अनाधिकृत और धोखे से इस्तेमाल करने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि ये दो कंपनियां ऑनलाइन कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रॉडक्ट बेचती हैं। ऐसे में ग्राहकों को खादी के नाम के साथ गुमराह किया जा रहा है। कंपनियों को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंट्रेस्ट अकाउंट को डी-ऐक्टिवेट करने को कहा गया है। केवीआईसी की तरफ से साफ-साफ कहा गया है कि अगर दोनों कंपनियां सात दिनों के भीतर नोटिस के बातों का पालन नहीं करती हैं तो दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 2 सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 308 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा है कि इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती, क्योंकि एक अप्रैल, 2020 से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय प्रभावी हुआ है। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 24,292.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,161.74 करोड़ रुपये थी। 3 एचएसबीसी बैंक ने भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए श्ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्रामश् लॉन्च किया। बैंक के इस यूनिक पहल का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा, क्लीन ट्रांसपोर्टेशन और अन्य ईको-फ्रेंडली पहल के लिए फायनेंस करना और उसे बढ़ावा देना है। ग्रीन डिपॉजिट की रकम की उपलब्धता बैंकों के टर्म डिपॉजिट जैसे रुपए में ही होगा। बैंक ने बताया कि श्ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्रामश् कार्बन उत्सर्जन को कम करने और सस्टेनेबल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट के लिए है। बैंक ग्राहकों को हर तिमाही इससे जुड़ी जानकारी पोर्टफोलियो स्तर पर देगी। बतौर प्रोडक्ट श्ग्रीन डिपॉजिटश् के लिए बैंक के अन्य टर्म डिपॉजिट जैसा ही स्टेबल प्रिंसिपल, प्री-एग्रीड रिटर्न देगा। 4 5 मार्च की देर शाम प्रशांत कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके पहले के बॉस से अप्रत्याशित रूप से फोन आया। उन्हें देश के सबसे ज्यादा मुश्किल वाले प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को बचाने का काम करने को कहा गया था। इसके साथ एक शर्त यह भी थी कि अगर प्रशांत कुमार हां कहते हैं तो अगले दिन सुबह 8 बजे उन्हें काम के लिए रिपोर्ट करना होगा। यस बैंक के नए एमडी के रूप में प्रशांत कुमार को यह भी नहीं पता था कि यस बैंक की ऑफिस कहां हैं। उन्हें सुबह ऑफिस पहुंचने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा और इस तरह से ऑफिस पहुंच पाए। 5 5 मार्च की देर शाम प्रशांत कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके पहले के बॉस से अप्रत्याशित रूप से फोन आया। उन्हें देश के सबसे ज्यादा मुश्किल वाले प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को बचाने का काम करने को कहा गया था। इसके साथ एक शर्त यह भी थी कि अगर प्रशांत कुमार हां कहते हैं तो अगले दिन सुबह 8 बजे उन्हें काम के लिए रिपोर्ट करना होगा। यस बैंक के नए एमडी के रूप में प्रशांत कुमार को यह भी नहीं पता था कि यस बैंक की ऑफिस कहां हैं। उन्हें सुबह ऑफिस पहुंचने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा और इस तरह से ऑफिस पहुंच पाए। 6 सरकार महामारी से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने पर जोर दे रही है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, एक ओर जहां भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए अभियान चल रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन ने भारतीय सामानों का जमकर आयात किया है। इस साल जून में चीन में भारतीय उत्पादों का निर्यात 78 फीसदी बढ़ा है। 7 कोरोना संकट के बीच बडे़ पैमाने पर नए निवेशक शेयर बाजार से जुड़े हैं. सेबी के मुताबिक कोरोना काल में हर महीने औसतन 5 लाख नए डीमैट अकाउंट खुले हैं.दरअसल लॉकडाउन के दौरान घर बैठकर लोगों से शेयर बाजार में हाथ आजमान शुरू किया. खासकर युवाओं का इस दौरान रुझान बढ़ा है. वहीं कुछ लोग अतिरिक्त कमाई के लिए शेयर बाजार से जुड़ रहे हैं. 8 मोटोरोला,ओप्पो और श्योमी आने वाले हफ्ते में भारत में नए फोन लॉन्च कर रहे हैं। नए स्मार्टफोन के बजट और मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आने की संभावना है। हालांकि मोटोरोला ने देश में अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना के बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन ओप्पो और शाओमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वे ओप्पो ए 53 और रेडमी 9 लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। जिओनी जो कभी बाजार में एक जाना माना ब्रांड था, अगले हफ्ते जिओनी मैक्स लेकर आ रहा है और कंपनी इसे जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ आने के लिए टीज कर रही है।