क्षेत्रीय
28-Dec-2019

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजधानी भोपाल के गीतांजलि कॉलेज में प्रगत शैक्षिक संस्थान परिसर में राज्य शिक्षा केंद्र,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय कहानी उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहानी प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परम्परा की अभिन्न अंग रही है। कहानी के माध्यम से घर के बुजुर्ग बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं ज्ञान से परिचित कराते थे। आज कल बच्चों का कहानी से जुड़ाव कम हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये किये गये प्रयासों के तहत 2016 से कहानी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कहानी के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि एवं किताब पढ़ने की आदत विकसित होती है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के समक्ष प्रेरक कहानीयां सुनायी ।


खबरें और भी हैं