कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को भी बेअसर कर सकती है यह वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सिन कोरोनावायरस के अल्फा और डेल्टा वर्जन पर भी असरदार है। अमेरिका के टॉप हेल्थ रिसर्च संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की स्टडी में यह सामने आया है। महामारी में सुप्रीम कोर्ट का एक और बड़ा फैसला महामारी के दौर में सुप्रीम कोर्ट ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कोरोना से मौत होने पर परिजन मुआवजे के हकदार हैं। सरकार उन्हें मुआवजा दे। मुआवजे की रकम कितनी होगी, ये सरकार तय करे। रसोई में इस्तेमाल होने वाला तेल होगा सस्ता मोदी सरकार के एक फैसले से आम जनता को राहत मिल सकती है। आने वाले दिनों में खाद्य तेलों के दाम में गिरावट देखी जा सकती है। मोदी सरकार ने मंगलवार को कच्चे पाम तेल पर आयात शुल्क घटाकर 10 फीसदी करने का फैसला लिया है। अमूल का दूध 2 रुपए प्रति लीटर होगा महंगा गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के ब्रांड अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने फैसला किया है। कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा होगा। नई कीमत कल यानी 1 जुलाई से लागू होगी। इसके बाद एक लीटर दूध की कीमत अब 48 रुपए हो जाएगी। पहले यह 46 रुपए थी। भारतनेट के लिए 19401 करोड़ मंजूर बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश के 16 राज्यों में भारतनेट के लिए 19,041 करोड़ रुपये के वायबिलिटी गैप फंडिंग को मंजूरी दे दी गई। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 16 राज्यों के गांवों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए पीपीपी मॉडल के जरिए भारतनेट कार्यान्वयन रणनीति को अनुमति दी। कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा दो आतंकियों को मार दिया गया है। इसके साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच झड़प गाजीपुर बार्डर पर किसानों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि का स्वागत करने वहां पहुंचे थे। स्वागत के चलते वे ढोल बजाकर नारे भी लगा रहे थे। उसी दौरान बवाल शुरू हो गया। लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले, लेकिन उसने अपनी बढ़त को दोपहर बाद के सत्र में पूरी खो दिया। कारोबार बंद होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 400 पॉइंट नीचे रहा। सेंसेक्स 67 पॉइंट यानी 0.13% की कमजोरी के साथ 52,483 पॉइंट पर बंद हुआ। बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केन्द्र सरकार को खेल रत्न के लिए 2 और अर्जुन पुरस्कार के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम भेजे हैं। खेल रत्न के लिए बीसीसीआई ने आर. अश्विन और भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाम भेजे हैं। वहीं अर्जुन पुरस्कारों के लिए शिखर धवन, टीम इंडिया के ओपनर के.एल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम केन्द्र सरकार को भेजे हैं। उमस भरी गर्मी ने किया बेचैन जलवायु परिवर्तन के असर से मई की तरह जून माह में भी औसत तापमान में तो गिरावट आई है पर उमस भरी गर्मी ने बेचैन कर रखा है। जून माह में आमतौर पर अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रहता है। जबकि, इस बार अभी तक सिर्फ दो दिन अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। हालांकि, मौसम विज्ञानी बारिश के लिहाज से इसे अच्छा मान रहे हैं। ऐसी उमस भरी गर्मी अच्छी बारिश का संकेत दे रही है।