मनोरंजन
10-Dec-2021

कटरीना कैफ ने स्किप किया हनीमून विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। कपल ने अपना हनीमून स्किप कर दिया है। कटरीना और विक्की दोनों ही अपने अगले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए जुट जाएंगे। परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी शादी के बाद कटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने अपनी भाभी का परिवार में स्वागत करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- आज दिल में एक और की जगह बन गई। परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी। बेहद खूबसूरत लग रही थी कटरीना विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी के बाद अपने सभी प्रशंसकों और दोस्तों के साथ अपनी खुशी साझा की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दोनों ने कहा, "इस नए सफर की शुरुआत एक साथ करते हुए आप सबके प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं"। जहां विक्की एकदम शाही राजकुमार लग रहे थे, तो वहीं कटरीना भी लाल रंग के गोल्डन वर्क एंब्रायडरी किए लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। पड़ोसी बनेंगे कैट और अनुष्का शादी के बंधन में बंध चुके विक्की कौशल और कटरीना कैफ को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बधाई दी है। अनुष्का ने विक्की और कैटरीना की शादी की फोटो सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की। उन्होंने लिखा इस बात से भी काफी खुश हूं कि आखिरकार आप लोगों की शादी हो गई और अब आप अपने नए घर में जल्द ही आ सकते हैं। ऐसे में हमें अब कंस्ट्रक्शन की आ‌वाजें नहीं सुननी पड़ेंगी। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR को रद्द कर दिया जाए कंगना रनोट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई है। जिसमें ये मांग की गई है कि उनके खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR को रद्द कर दिया जाए। जिसमें उन पर किसान आंदोलन को लेकर दिए गए खालिस्तान वाले बयान को आधार बनाया गया था।


खबरें और भी हैं