क्षेत्रीय
महिदपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया ने महिदपुर का दौरा किया सबसे पहले उन्होने महिदपुर पहुंचते ही पुलिस थाने का अवलोकन किया जहां उन्होंने माल खाना देखा थाने का रिकॉर्ड चेक किया केस डायरी चेक की आर्म्स एल्यूवेशन के साथ सीसीटीएनएस की संपूर्ण जानकारी ली एवं पुलिस थाने का विस्तृत रूप से निरीक्षण करने के पश्चात जो भी कमियां दिखी उसके सुधार के लिये अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया।