खेल
20-Feb-2020

1 सातवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अब चंद घंटे दूर है. ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं 2 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया है कि अमेरिका के निसर्ग पटेल के गेंदबाजी एक्शन की स्वतंत्र जांच की गई, जिसमें उनके एक्शन को गलत पाया गया है और इसलिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तुरंत प्रभाव से गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया जाता है. 3 भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बुधवार को यहां भारतीय दूतावास का दौरा किया. इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की. 4 अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मगंलवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा की फोटो शेयर की. इस फोटो ने प्रशंसकों को खुश कर दिया. इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है 5 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप में चौथा आयाम जोड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार से शुरू होने जा रही प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच खेला जाना है जो कि टूर्नामेंट के लिए आगे की राह तय करेगा.


खबरें और भी हैं