क्षेत्रीय
29-Jan-2020

सागर जिले के धर्मश्री में समुदाय विशेष द्वारा जिंदा जलाए गए धनप्रसाद अहिरवार की मौत के बाद राजनैतिक उठा-पटक शुरू हो गई है। बीते दिनों से भाजपा-कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बाद मंगलवार को घटना के विरोध में भाजपा शीर्ष नेताओं ने पीली कोठी के पास स्थिति मैदान में धरना प्रदर्शन दिया। इस पर अब भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , मीडिया प्रभारी शोभा ओझा, और प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेताओं द्वारा घृणित राजनीति का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि भाजपा फूट डालो और राजनीति करो की नीति अपना रही है। स्व. धनप्रसाद को जिंदा जलाने की घटित घटना को लेकर घृणित राजनीति करने सागर आए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता पीड़ित परिवार में फूट डालकर राजनीति करना चाहते हैं और उनकी अंतिम यात्रा के दौरान भी अर्थी रखने झूमाझपटी की।


खबरें और भी हैं