राष्ट्रीय
19-Nov-2019

1 लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी है. लोकसभा में जब हंगामा करते हुए विपक्षी पार्टी के सांसद वेल में आ गए, तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें चेतावनी दे दी. ओम बिड़ला ने कहा कि पहले ये परंपरा रही होगी, लेकिन अब सदन में ऐसा नहीं होगा. 2 इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ट्वीट किया, ष्हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.ष् 3 नए लुक में आए नजर राज्यसभा में तैनात मार्शल अबकी बार राज्यसभा के 250वें सत्र के मौके पर सभापति के साथ तैनात रहने वाले मार्शल की यूनिफार्म में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इन मार्शल्स को आर्मी जैसी वर्दी दी गई है जिससे उनका हुलिया पहले से काफी अलग दिखने लगा है. आपको बता दें कि राज्यसभा में कुल 4 मार्शल हैं जिनको अलग-अलग शिफ्ट में सभापति के साथ सदन में मौजूद रहना होता है. 4 सर डेविड एटनबरो को मिला इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है. उनकी स्मृति में स्थापित इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट हर साल उनके जन्मदिन के मौके पर शांति, समाज सेवा, निरस्त्रीकरण और विकास के क्षेत्र में काम करने वाले किसी व्यक्ति या संगठन को प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करती है. इस बार ये पुरस्कार सर डेविड एटनबरो को दिया गया है. इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी प्रदान की जाती है. 5 एनसीपी -कांग्रेस नेताओं की बैठक अचानक टली महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी उठापटक जारी है। लगातार बैठकों का दौर जारी है और सभी पार्टियों के नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली थी। लेकिन, यह बैठक अचानक टल गई। 6 असदुद्दीन ओवैसी का ममता बनर्जी पर पलटवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा हमला किए जाने पर अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आजकल हर कोई हमें ही जिम्मेदार मान रहा है, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि मुसलमान बदल चुका है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ये ठश्रच् को नहीं रोक पाए तो हमें जिम्मेदार मान रहे हैं. 7 370 हटने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी के 190 मामले मोदी सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू और कश्मीर की स्थिति पर जानकारी दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि 5 अगस्त से अक्टूबर 2019 के दौरान जम्मू और कश्मीर में सीमापार से नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम उल्लंघन की 950 घटनाएं रिपोर्ट की गईं. वहीं 5 अगस्त से 15 नवंबर 2019 तक पत्थरबाजी के 190 मामले दर्ज किए गए और 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 8 संघ प्रमुख मोहन भागवत की नसीहत महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी झगड़े को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि स्वार्थ बहुत खराब बात है, लेकिन अपने स्वार्थ को बहुत कम लोग छोड़ते हैं. देश का उदाहरण लीजिए या व्यक्तियों का. 9 ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर पर लगा बैन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कड़ी भ्रष्टाचार रोधी नीति की वजह से हॉबर्ट हरीकेन्स की विकेटकीपर एमिली स्मिथ को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करना मंहगा पड़ गया.स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जो कि बुर्ने के वेस्ट पार्क के प्रतिबंधित प्लेयर और मैच के आधिकारिक क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया था जिसमें हरिकेन और सिडनी थंडर के बीच मैच के लिए हरीकेन टीम की लाइन अप की विस्तृत जानकारी थी. इस वजह से एमिली को पूरे सीजन का प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है. 10 मंगलवार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी दिन तेजी नजर आई है। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ खुले। दिनभर के कारोबार के बाद दिन के अंत में सेंसेक्स जहां 186 अंकों की तेजी के साथ 40,469 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 11,940 के स्तर पर बंद हुआ है


खबरें और भी हैं