क्षेत्रीय
खरगोन जिले के भीकनगांव नगर परिषद के निलंबित सीएमओ CMO मोहन सिंह अलावा की बेकाबू कार ने गुरुवार को 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पूर्व सीएमओ को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। दरअसल हादसा भीकनगांव बस स्टैंड के पास हुआ। सीएमओ आलावा ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए 5 लोगों पर कार चढ़ा दी। जिससे एक व्यक्ति की इंदौर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गौरतलब है कि खरगोन में 14 नवंबर को हुए कार्यक्रम में मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने डामरीकरण में अनियमितता को लेकर अलावा को निलंबित किया था।