संतों को कुचलते हुए निकला ट्रक ड्राइव, दो की मौत जोधपुर-पाली हाईवे पर शनिवार सुबह एक ट्रक ने तीन संतों को कुचल दिया। इस हादसे में दो संतों की मौत हो गई। एक संत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो संतों को एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां एक संत की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर, संतों के निधन के बाद बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग हॉस्पिटल के बाहर जुटे। मामला जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के मोगड़ा गांव का है। पु हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा नाराज पति महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स की पत्नी पिछले कई महीने से मायके में रह रही थी। पति ने उसे कई बार मनाने और घर वापस लाने के प्रयास किया, लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं थी। इस बात से नाराज होकर शुक्रवार को पति एक हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया और जान देने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस को सही समय पर इसकी जानकारी मिल गई और पॉवर कट करवाकर शख्स की जान बचाई गई। कार में सवार सभी की जलकर मौत गुजरात में मोडासा जिले के आलमपुर गांव के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो ट्रक और एक कार के बीच एक्सीडेंट हो गया, जिससे तीनों वाहनों में आग लग गई। घटना में तीनों वाहनों के अंदर 6 लोग फंसे रह गए और जिंदा जल गए। वाहनों में लगी आग को काफी देर तक बुझाया नहीं जा सका था। अब तक की सूचना के अनुसार एक ट्रक का क्लीनर, दूसरे ट्रक का ड्रायवर व क्लीनर व कार में सवार तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं कार ड्रावइर कूदकर अपनी जान बचा ली है। महिला से छेड़छाड़ की तो लोगों ने दनादन पीटा बीकानेर में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग बेल्ट से युवकों को पीट रहे हैं। दरअसल, दोनों युवक गली में घूम रह थे। महिला से छेड़छाड़ करने पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर दनादन पिटाई शुरू कर दी। युवक के सिर पर पत्थर से भी मारने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने रोक लिया। टीचर को पोल से बांधकर पीटा बेगूसराय में एक शिक्षक को पोल से बांधकर लोगों ने बांस-डंडे से जबरदस्त पिटाई कर दी। बताया जाता है कि शिक्षक एक छात्रा के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। जिससे गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। ये वीडियो 12 दिन पहले का है। वहीं पिटाई के बाद शिक्षक की हालत गंभीर है, उसे पटना में भर्ती कराया गया है। प्रेमिका ने बंद की बात तो फेंका एसिड बेतिया में 60 साल के बुजुर्ग को 48 साल की महिला से प्यार हो गया। बच्चों को लेकर दोनों के रिश्ते में थोड़ी दूरियां आई तो उसने महिला पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक से महिला का चेहरे, पेट और पीठ जल गया है। मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव का है।