1 जिले में कोरोना पजिटिवो की संख्या 1 हजार से ऊपर पहुच चुकी है। साम तक प्राप्त रिपोर्ट में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले है जिसमे से छिन्दवाड़ा लोकल से 20, तामिया से 2 , पांढुर्णा 3, सौसर 4, हर्रई 1 चैरई का 1 संक्रमित शामिल है। हालाकि 650 से अधिक ठीक होकर घर जा चुके है जबकि साढ़े 3 सौ व्यक्ति यो का इलाज अस्पताल एवम होंम आईसोलेशन के माध्यम से हो रहा है, दर्ज आंकड़ो के अनुसार अब तक 17 व्यक्ति कोरोना से जान गवा चुके है परंतु सूत्रों की माने तो सन्दिग्ध और बाहरी जिलो के लोगो को जोड़े तो यह संख्या 80 पहुच चुकी है। 2 विगत 18 सितम्बर को चैरई में घटित घटना के अंतर्गत आज कांग्रेसी नेताओं ने जिला अध्यक्ष व एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। कांग्रेस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम ऐसी किसी भी प्रकार की घटना का समर्थन नहीं करते हैं परंतु घटना के संबंध में जो वीडियो दिखाए जा रहे हैं उन वीडियो में कहीं भी एसडीएम की गला दबाकर हत्या का प्रयास नहीं किया गया इस घटना में जिन अन्य सदस्यों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए उनका भी इस घटना से कोई संबंध नहीं है। प्रस्तुत ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि किसी राजनीतिक दल के दबाव यह पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बंटी पटेल पर धारा 307 सहित रासुका की धाराओ के तहत कार्रवाई किया जाना उचित नहीं है ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना विधायक कमलेश शाह सुनील उईके निलेश वीके तथा युवा नेता अमित सक्सेना उपस्थित रहे। 3 संभागायुक्त महेश्वर चैधरी कोविड कन्ट्रोल रूम पहुचकर लगे हुए सीसीटीवी के द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खुद एक कोरोना पार्टी होम आइसोलेटेड मरीज से बातचीत करके उसके इलाज के बारे में जानकारी ली इस मौके पर कलक्टर सौरव कुमार सुमन सहित प्रशासन के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे 4 चैरई में एसडीएम के साथ कांग्रेस नेता द्वारा की गई अभद्रता के बाद राज्य प्रसाशनिक सेवा का अधिकारी लामबंद हो चुके है, उंन्होने पहले ही प्रदेश भर में अपनी हड़ताल घोषित कर दी थी, जिसकी बानगी आज एसडीएम और तहसील कार्यालय में देखने को मिली। अनिष्चित कालीन हड़ताल के दौरान अधिकारी कोविड 19 से जुड़े अपने दायित्वों को निभाएंगे परन्तु कार्यालयीन कामकाज ठप रहेगा। उनकी प्रमुख मांगो में उन्हें सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना शामिल है। 5 इन दिनो पूरक परीक्षाये चल रहींहै जिसमें आज कक्षा 10 का विज्ञान और कक्षा 12वी के व्हाकेशनल व्यवसायिक परीक्षा आयोजित हुई। सबसे अचरज की बात तो यह रही कि कक्षा 12 की पूरक परीक्षा के 3 केंद्रों में दर्ज 64 के 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 10 वी की विज्ञान की परीक्षा में 2083 में से 352 छात्रों ने परीक्षा नही दी। 6 सेंट्रल बैंक जुन्नारदेव के 1 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक प्रबंधक ने एहतियात के तौर पर बैंक को ग्राहकों के लिए आज बंद रखा द्य शाखा प्रबंधक ने बताया कि हमारी बैंक शाखा के एक कर्मचारी की 4 दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने पर जुन्नारदेव में इलाज करवाया गया था द्य उसके बाद भोपाल पहुंचकर जांच करवाई गई जहाँ जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भोपाल हास्पिटल में भर्ती किया गया। जानकारी लगते ही समूचे बैंक व परिसर मे प्रबंधक द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। 7 आज एक बार फिर से परतला में कोरोना संदिग्ध एवम संक्रमितों के दाह संस्कार के विरोध के स्वर फूट पड़े। कलेक्टर के नए नियम के अनुसार आज 5 की संख्या में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस ने थाना देहात में पहुँच कर अपनी मांगो का एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी को दिया एवं उनसे माँग रखी कि परतला मोक्षधाम् में कोरोना संक्रमितों के शव को न् जलाया जाये। उंन्होने कहा कि प्रशासन किसी नेता के दबाव में न् आकर वह अपने विवेक अनुसार निर्णय ले एवं खाली जगह देख कर वहा कोरोना के शव का दाह संस्कार करे। 8 सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त के आदेश पर शहर में जितने भी सरकारी कार्यालय है उन्हें निगम के फायर वाहन में भरे सेनेटाइजर से सेनेटाइजर किया गया। बता दे कि सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में लोग आते जाते है जिनमें किसी की कोई पहचान नही रहती कि संक्रमित है या नहीं। 9 सौसर विधानसभा के ग्राम ब्राम्हण पीपला मे पुलिया नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहीहै ग्राम ब्राम्हण पीपला में इंदिरा आवास वाली जगह पर सैकड़ों परिवारो की मुसीबत यहां का छोटा सा नाला है। बारिश के समय नाले में पानी भरने के बाद आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। लोगो ने बताया कि कई बार प्रशाशन को जानकारी देने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया गया। 10 राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवसिंग डेहरिया ने अपने जन्मदिन को समाज सेवा के लिए समर्पित करते हुए जरुरतमंदों को बांटे मास्क,और महत्व बताया इस मौके पर टीम लीडर चंचलेश डेहरिया बलराम उइके, आशीष डेहरिया, राजेन्द्र कहार, केशव डेहरिया, जगतराम यादव, विक्की उईके,गणेश डेहरिया, सन्तकुमार डेहरिया, शोभा धुर्वे, रचना सिरसाम, जिया डेहरिया सहित सहपाठी मौजूद थे। 11 तमिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदी में क्रेडिट केंप योजना का आयोजन किया गया। जिसमें आजीविका स्वसहायता के संचालित 33 समूह को 1- 1 लाख रुपए की सहायता राज्य सरकार की ओर से दी गई / 6 समूहों को 1 लाख के चेक वितरण किए गए ।इस मौके पर भा जपा, जिला महा मंत्री हजारी लाल साहू पूर्व महा मंत्री शेख अतीक एवम् ग्राम पंचायत छिंदी के सरपंच सचिव अन्य पंचायत कर्मी तथा स्व सहायता समूह के नोडल अधिकारी जुगल किशोर झरिया , ग्रामीण बैंक छिंदी से जी एन पराते एवम् ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। 12 गांव में स्ट्रीट लाइट तो लगवा दिया परंतु उसमें कनेकसन नहीं किया गया। और जब गांव वालों ने स्ट्रीट लाइट चालू करवाने की बात कही तो बिजली बिल का बहाना बना दिया। बाद जिस घर के सामने के पोल में स्ट्रीट लाइट लगी है उसी घर के घरेलू कनेकसन से अब स्ट्रीट लाइट जला रहे है। मोहखेड विकासखंड की ग्राम पंचायत पौनार में सरपंच-सचिव समस्या को हल करने की जगह उसे गांव वासियों पर ही डाल रहे है। पंचायत के रोजगार सहायक नेपाल पवार ने बताया कि गांव में कोई पैसा नही देते इसलिए स्ट्रीट लाइट न जलवाई गई. सब अपने घर के सामने अपने घर के विधुत कनेक्शन लाइट जला रहे है. 13 ग्राम पंचायत लोहांगी में पोस्ट आफिस का संचालन ग्राम पंचायत कार्यालय में ही किया जा रहा है .यहा तक कि पोस्ट मास्टर मनमर्जी के चलते डाक पेटी को सार्वजनिक स्थान पर लगाये जाने के बजाय पंचायत भवन कार्यालय के अंदर लटका दिया गया है। पंचायत भवन बंद होने पर क्षेत्र की जनता को पत्र डाक पेटी डालने को लेकर पंचायत भवन कार्यालय का खुलने का इंतजार करना पड़ता है.वही पंचायत भवन बंद होने पर वापस लौंट जाते है. पंचायत कार्यालय के बहार न तो पोस्ट मास्टर ने अपना मोबाइल नंबर नही लिखा है.जिससे आमजनता को अपनी जरूरत डाक लेने के लिए संपर्क भी नही कर सकते है। डाक अधीक्षक से लोगो ने कॉरवाई की माग की है 14 जिले के सौसर में देर रात दो लोगों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही उन्होंने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया तो उनके मुख्य ब्रांच हैदराबाद में उसका सायरन बजा जिसके बाद तुरंत पुलिस ने जा कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 15 ग्राम खूनझिर खुर्द में तेज बारिश के साथ अचानक भगवान श्री रामचंद्र के 200 साल पुराने मंदिर में गुंबज पर बिजली गिरी । बिजली गिरने से मंदिर के गुंबज में एवं दीवारों पर थोड़ी सी दरार आई । लेकिन कोई हताहत नही हुआ। हालांकि मंदिर के परिसर में कुछ बच्चे खेल रहै थे। 16 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में वृक्षारोपण एवं सोमा टेकड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का किया गया इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी शर्मा दीपेश जैन विशेष चैरसिया अनिरुद्ध चटर्जी रमेश सालोंडे संजय जैन भरत जोशी रुपेश विश्वकर्मा शरद सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।