क्षेत्रीय
31-Jan-2020

परिवर्तन राजनीतिक स्तर पर हो रहा है जो सबको दिखाई दे रहा लेकिन परिवर्तन प्रशासनिक स्तर पर भी हो रहा है। तालमेल ने तंत्र को प्रभावित किया हुआ है फिर भी आगे जाकर परिणाम सुखद ही आने की संभावना है। उक्त बात मध्यप्रदेश शासन के पूर्व उप सचिव आरसी श्रीवास्तव ने कही वह एक दिवसीय प्रवास पर इछावर पहुंचे थे। चर्चा के दौरान श्रीवास्तव ने कहा कि बदलाव पर ब्रेक घर से लगाया जा सकता है क्योंकि घर से ही नेता और अधिकारी पैदा होते हैं। उल्लेखनीय है। कि आरसी श्रीवास्तव ने प्रदेश स्तर पर इछावर का नाम रोशन किया वह इछावर के ही पुत्र है। उन्होंने अपने गुरु आर डी शर्मा का शाल श्रीफल भेंट करते हुए सम्मान कर शुक्रवार को आशीर्वाद प्राप्त किया


खबरें और भी हैं