क्षेत्रीय
10-Mar-2023

खरगोन जिले के झिरन्या पहाड़ी क्षेत्र के अम्बाडोचर सहित आसपास के क्षेत्र में बाग के देखे जाने और बाघ के हमले में घायल युवक की मौत के बाद झिरन्या क्षेत्र के आसपास के पहाड़ी अंचलों में ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बाघ के हमले में घायल युवक को खंडवा के जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसे इंदौर रेफर करने पर घायल युवक की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के यावल से जिले से इस क्षेत्र में आने की बात कही है। इंदौर संभाग के रालामंडल और वन विभाग की टीम बाघ को खोज कर रेस्क्यू करने के लिए टीम काम कर रही है खरगोन के वन विभाग के डीएफओ प्रशांत सिंह ने भी बाघ के होने की पुष्टि की है।


खबरें और भी हैं