क्षेत्रीय
08-Jul-2020

1 सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। सांसद नाथ ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये सड़क सुरक्षा के लिए ग्राम स्तर तक जागरूकता लाने के साथ ही नियमों का पालन कराना तथा सड़कों की मरम्मत और बढ़ते ट्रैफिक का एक्शन प्लान बनाना भी आवश्यक है। इसके लिये नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी ऐसा एक्शन प्लान बनाये जिससे सिवनी से होते हुये नागपुर जाने वाले ट्रैफिक से छिंदवाड़ा से नागपुर मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं हों। 2 जुन्नारदेव में सांसद नकुल नाथ ने विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक जनपद पंचायत जुन्नारदेव में ली । इसी दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए सांसद नकुल नाथ ने राज्यसभा सांसद और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले वयान पर दो टूक शब्दों में जवाव दिया है l नकुल ने कहा कि माइक के पीछे और कैमरे के सामने आने से कोई टाइगर नहीं बनता । टाइगर जंगल और मैदान में दिखता है l 3 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 51 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं । जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 69 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 51 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 16 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में 27 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 26 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । 250 सेम्पल की जांच लंबित है व 52 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 4 ग्राम रिधोरा से गायब हुई दो लड़कियों को लेकर पूर्व विधायक अजय चौरे ने मोर्चा खोल दिया। सौसर पिपलानारायणवार पुलिस चौकी के सामने उन्होने गायब लड़कियों क ो पता करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार गांव की दो लड़कियां घर से 55हजार रूपए एवं 65हजार रू पए लेकर गायब हो गई। उनके गायब होने में किसी गैंग के हाथ होने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने धरना दिया। हालांकि दो घंटे तक धरना चलने के बाद पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों से चर्चा के बाद लडक़ी के परिजनों की शिकायत दर्ज होने के बाद धरना समाप्त किया गया। 5 वायरस के संक्रमण का दायरा शिक्षा विभाग तक पहुंच चुका है। जिला शिक्षा विभाग एवं विकासखंड कार्यालय दोनों में ही बुधवार को हडक़ंप मचा हुआ था। दरअसल जिला शिक्षा कार्यालय जिस दुकान से फोटो कापी करवाने के लिए अपने कर्मचारी को भेज रहे थे उसके दुकान मालिक के भाई कोरोना पाजिटिव निकलनेके बाद विभाग में सनसनी मची हुई है। बुधवार की सुबह से ही जिला शिक्षा कार्यालय में सोडियम हाईपोक्लोराइड से पूरा कार्यालय सेनेटराइज कराया गया मुख्य गेट पर सेनेटाइजर और रजिस्टर लेकर कर्मचारी को बैठा दिया गया। फोटो कापी दुकान को बंद कर उसके मालिक को होम कोरंटाइन कर दिया गया है। आसपास के एरिए को सीज कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के 13 घरों का सर्वे कर 150 से अधिक लोगों का चेक अप किया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि उन्होने फोटो कापी करवाने वाले भृत्य को दस दिनों के अवकाश पर घर भेज दिया है। एसडीएम को इसकी सूचना भेज दी है। जबकि जनपद शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा में अभी भी लापरवाही ही चल रही है। 6 सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री नाथ द्वारा कोविड-19 संक्रमण प्रबंधन, मनरेगा योजना, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार व जल जीवन मिशन के साथ ही यूरिया की उपलब्धता, मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मानदेय भुगतान, रेत के अवैध उत्खनन आदि की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये। बैठक में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रशासक श्रीमती कांता ठाकुर, विधायक सोहन बाल्मीक, सुजीत चौधरी, सुनील उईके, विजय चौरे व निलेश उईके, छिंदवाड़ा विधायक प्रतिनिधि दीपक सक्सेना, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, एस.डी.एम अतुल सिंह सहित जिले के सभी एसडीएम., नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 7 सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद नाथ द्वारा कोविड-19 संक्रमण प्रबंधन, मनरेगा योजना, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार व जल जीवन मिशन के साथ ही यूरिया की उपलब्धता, मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मानदेय भुगतान, रेत के अवैध उत्खनन आदि की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये। बैठक में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रशासक श्रीमती कांता ठाकुर, विधायक सर्वश्री सोहन बाल्मीक, सुजीत चौधरी, सुनील उईके, विजय चौरे व निलेश उईके, छिंदवाड़ा विधायक प्रतिनिधि दीपक सक्सेना, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षकविवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, एस.डी.एम.छिंदवाड़ा अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित जिले के सभी एस.डी.एम., सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 8 लंबे समय से परासिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कांजी हाउस की कमी महसूस की जा रही है। नगर में बढ़ते आवारा पशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।जिससे वे हताहत होकर मर रहे है और काफी समय तक सड़क में ही पड़े रहते है। पिछले दिनों एक गाय की मौत के बाद नगर पालिका की जगह बजरंग दल ने उसे दफ़नाया । बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख मोहन थापा ने गोवंश की रक्षा के लिए कांजी हॉउस बनाने की मांग की है। ब्रेक 9 सांसद नकुलनाथ ने आज परासिया में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के होनहार छात्र यश गढ़ेवाल से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा के छात्र-छत्राओं से वादा किया है कि हमारा छिंदवाड़ा एजुकेशन हब बनेगा। मैं उन्हें एक बार पुन: कहना चाहता हूँ कि भले ही सरकार बदल गई है पर छिंदवाड़ा को एजुकेशन हब बनाने का हमने जो स्वप्न देखा है वो जरूर पूर्ण होगा। 10 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने सांसद नकुल नाथ का गर्मजोशी से बस स्टैंड में स्वागत किया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू अनिल मिगलानी जमीरउद्दीन खिलजी अमरदीप राय अशोक विश्वकर्मा रमेश साहू उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल शहजाद खान नगर पालिका की पार्षद गीता वाइकर लता भमोरे सलमा बेगम आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे 11 ग्राम परतला में सैकड़ो की तादाद में उपस्थित युवाओ द्वारा सांसद नकुल नाथ का उमेश चौहान और पिंचु बैस के नेतृत्व में केक कटवाकर भव्य स्वागत किया गया।सांसद द्वारा जिले वासियो को कोरोना काल मे सुरक्षित रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी।जंहा एकलव्य आहाके,टीनू धारू,शिवदयाल,आदि उपस्थित रहे ।बता दे कि जिले के सांसद नकुल नाथ अपने तीन दिनों के छिंदवाडा प्रवास के दूसरे दिन आज कलेक्टर सभा कक्ष में कोविड की स्तिथि के साथ साथ जिले विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद परासिया और जमाई पहुचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। 12 नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में इस वर्ष 89.61 प्रतिशत रिजल्ट आया। जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य उत्साहित हैं परंतु हाईस्कूल में दर्ज93 बच्चों में से 77 ने परीक्षा दी जिसमें 06 पूरक और 02 अनुत्तीर्ण हो गए। लेकिन 16बच्चे इस बार रेगुलर के अनुसार परीक्षा नहीं दे सके। जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन लेने से बच रहा है। प्राचार्य हरीश पांडे ने बताया कि 16 बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण उन्हे प्राइवेट कर दिया गया है। उनका रिजल्ट आया है परंतु उनके रिजल्ट को शामिल नहीं किया गया। 13 अंबा झिरी उमरानाला थाना मोहखेड़ में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी शेषराव से बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । साथ ही उसने बताया कि जमीनी विवाद के कारण उसने अपनी मां का पत्थर से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर मृतका के शव को कुएं में फेंक दिया था । 14 थाना प्रभारी परासिया सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व में चौकी न्यूटन मे मुखबिर की सूचना पर शनि मंदिर भीमसेन घाटी न्यूटन के पास एक व्यक्ति स्कूटी से अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब लेकर जाते हुए आरोपी बसन्त पिता पूरण लाल डेहरिया निवासी परासिया को चौकी न्यूटन के स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर पकड़ी गया | 54 लीटर अवैध शराब , तीन प्लास्टिक की कुप्पी मे एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मौके पर जप्त कर कार्यवाही की गई| 15 थाना बिछुआ ग्राम ढंगरिया की नाबालिक लड़की पिंकी इवनाती माता पिता की डाट फटकार के कारण घर से बिना बताए निकल गई जो रेमंड पुलिस चौकी के पास से सौसर की और अकेली जाती हुई नजर आईं संदेह होने पर उसे लोधिखेडा टी आई गुलबाके द्वारा उसे पूछताछ की लोधिखेडा टी आई ने बिछुआ टी आईं से संपर्क कर लड़की के माता पिता और बिछुआ से स्टाफ को लोधिखेडा बुलाकर उनको सौप दिया है। 16 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूप मतदाता-सूची पर दावे-आपत्तियाँ लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है। पहले एक जुलाई से 9 जुलाई तक दावे-आपत्तियाँ लेनी थीं। सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग डी.व्ही. सिंह ने जानकारी दी है कि कोविड-19 संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे प्रकरणों के कारण दावा-आपत्ति केन्द्रों तक लोगों के पहुँचने में असुविधा से दावे-आपत्तियाँ कम प्राप्त हो रही हैं। इसलिये आयोग ने दावे-आपत्ति लेने की तारीख बढ़ाई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता-सूची पर दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एक जुलाई से 25 जुलाई तक है। दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2020 है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 2 सितम्बर को होगा।


खबरें और भी हैं