क्षेत्रीय
26-Apr-2023

जब गांव के शादी वाले घर में पहुंची कलेक्टर... कलेक्टर शीतला पटले अपनी सादगी को लेकर हमेशा ही जनता के बीच खासी लोकप्रिय रहती है। जिले में गर्मी के सीजन पर जल संकट सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर शीतला पटले खुद फील्ड पर निकल गई है। जहां उनके द्वारा स्कूलआंगनवाड़ी सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर शासन की योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके अलावा जल जीवन मिशन और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी कलेक्टर देख रही हैं। मंगलवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले ग्राम सिल्लेवानी में निर्माणाधीन टंकी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंची जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान गांव के एक घर में शादी हो रही थी। विवाह समारोह मना रहे परिवार के द्वारा कलेक्टर को कार्यक्रम में तत्काल आमंत्रित किया गया। कलेक्टर शीतला पटले भी ग्रामीणों की बात टाल नहीं सकी और शादी वाले घर में पहुंच गई। जहां उन्होंने पेयजल सहित स्वच्छता के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी एकत्रित की। जबकि विवाह समारोह मना रहे परिवार को उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। कलेक्टर शीतला पटले की इस सादगी और ग्रामीणों के साथ उनकी व्यावहारिकता की दिनभर गांव में चर्चा होती रही। पेयजल और स्वच्छता में निगम का फोकस नगर पालिक निगम सभाकक्ष में निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान निगम कमिश्नर ने गर्मी के सीजन में पेयजल सप्लाई और स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिक निगम के द्वारा खासी तैयारियां की जा रही है। शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निगम ने मुहिम भी चला रखी है। भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन भारतीय मजदूर संघ के द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना देकर अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका आधारित मजदूरी का निर्धारण करने सभी को सामाजिक सुरक्षा मिलने आर्थिक विकास के लिए श्रम नीति का निर्माण करने और ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया हैं। एमपी टूरिज्म की टीम पहुंची प्रस्तावित हनुमानलोक देखने जामसावली में श्री हनुमान लोक के प्रस्तावित निर्माण कार्य का अवलोकन करने मंगलवार को एमपी टूरिज्म की टीम छिंदवाड़ा जिले पहुंची। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर शीतला पटले ने छिन्दवाड़ा जिले के प्रसिध्द चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली का निरीक्षण किया एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। साथ ही प्रस्तावित निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये । इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एसडीएम सौंसर श्रेयांस कुमट व तहसीलदार सहित मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्यगण उपस्थित थे । बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उज्जैन महाकाल की तर्ज पर हनुमान लोक की जिले में घोषणा की गई थी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से जिला अस्पताल के गेट नंबर 4 में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले भी हड़ताल की थी जिसमें शासन ने उनकी मांगों का जल्द निराकरण करने की बात कही थी लेकिन मांगों का निराकरण नहीं होने पर उन्हें दोबारा हड़ताल पर बैठना पड़ा है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कार्यशाला नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए कार्यशाला का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया गया। जिसमें नवोदय विद्यालय के द्वारा शिक्षकों को विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर ने ली कृषि विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष में आज बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग और ट्राइबल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स को बाल अपराध रोकने तथा बाल संरक्षण को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बट्टी का सम्मान वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में हुई। जिसमें छिंदवाड़ा जिले को 3 महत्वपूर्ण ट्रेन मिलने पर वरिष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा संगठन के अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी का सम्मान किया गया। पद्मश्री लीला सेमसन भरतनाट्यम नृत्य की देंगी प्रस्तुति कला संगम शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव समिति छिंदवाड़ा द्वारा 29 और 30 अप्रेल को कला संगम नृत्य महोत्सव. का आयोजन राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में किया जा रहा है। समिति के सचिव अमित डोले ने बताया कि कुमारी लीला सेमसन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्ष एवं शास्त्रीय कला संस्थान कलाक्षेत्र की निदेशक तथा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रही है। उनके द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत की जाएगी।


खबरें और भी हैं