क्षेत्रीय
05-May-2020

1 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की मंशानुसार जिले को ग्रीन जोन में लाने लिए डिस्टेंसिंग के नियमो के पालन में औऱ सख्ती की जा रही है । मंगलवार को जुन्नारदेव एसडीएम रोशन राय ने क्षेत्र का भ्रमण किया । जबकि टीआई प्रतीक्षा मार्को एवम तहसीलदार कमलेश राम नीरज अपने दल बल के साथ मार्केट पहुचे तो उन्हें कुछ दुकाने खुली दिखी , तो उन्होंने दुकानों को बन्द करवाया। तहसीलदार ने कहा कि निर्धारित समय जो दिया गया है उसी समय में फल विक्रेता किराना व्यापारी आटा चक्की दवाइयों की दुकानों का संचालन किया जाये। 2 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने सभाकक्ष में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की परिचयात्मक बैठक में कहा कि कि वर्तमान समय में हम आपातकालीन दौर से गुजर रहे है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है । स्वास्थ्य, पुलिस, जिला प्रशासन और मीडिया निरंतर मिलकर काम कर रहे है तथा आपके सहयोग से इस कार्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी । कलेक्टर सुमन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक है, किंतु इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । इस वायरस से बचाव जरूरी है। 3 बार-बार हमालों को काम नहीं मिलने की शिकायत के चलते एसडीएम अतुल सिंह ने आज कृषि उपज मंडी कुसमेली पहुंचकर हम्माल तुला वटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया किसान हमाल मित्र मंडल प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा छिंदवाड़ा व्यापारी अनाज संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला से चर्चा की। उंन्होने कहा कि प्रत्येक काम करने में इच्छुक हमाल को काम मिलेगा। खरीदी केन्द्रो में काफी जरूरत भी है। एसडीएम ने मंडी परिसर का मुआयना भी किया । एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंडी को भी संचालित करना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन सभी के प्रयासों से मंडी में कामकाज हो रहा है। 4 नगर निगम कमिश्नर द्वारा आज फल मंडी क्षेत्र में जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था एवं सार्वजनिक स्थानों पर भारत सरकार द्वारा थूकने पर जुर्माना करने का कहा था उसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा मंडी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर कमिश्नर नगर निगम द्वारा 10 लोगो पर 5000 का जुर्माना, भी लगाया गया और किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र में अगर किसी के द्वारा थूकने की शिकायत की जाती है तो ऐसे लोगों पर कमिश्नर नगर निगम द्वारा एवं प्रशासनिक अमले द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी । 5 आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम पर जिसमें उन्होंने यह मांग रखी कि जो सफेद राशन कार्ड धारी है इन लोगों को राशन समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो राशि डाली जाती थी और आशी जल्द से जल्द बारिश के पहले लोगों के खाते में डाल दी जाए जिससे कि लोगों को बारिश से होने वाली क्षति का सामना ना करना पड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बक्शी सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे । ब्रेक 6 जुन्नारदेव महाराष्ट्र बैंक में कतार में खड़े लोगो को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का भय रह गया है और न ही प्रबन्धन को कोई सरोकार है जिससे बाहर खड़े बैंक के ग्राहकों को 6 फ़ीट की दूरी में खड़े करवा पाने में नाकाम हो चुके है। यहा तक कि लोग इतनी कम डिस्टेंसिंग रखने के बाद भी एक दूसरे से सट कर गुजर रहे थे। हालांकि बैंक द्वारा अंदर 1 मीटर की दूरी रखी जा रही थी। 7 खजरी रोड पर आज नगर निगम प्रशासन द्वारा ओवरब्रिज में पानी की पाइप लाइन आज बदलने का काम किया गया जिसमें ओवरब्रिज निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके घंटे मशक्कत करने के बाद पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है 8 पूर्व विधायक कमला चौरे कृषि उपज मंडी सौसर पहुंची। आपको बता दें कि कपास को लेकर किसानों को परेशानी हो रही थी। किसान अपना कपास बेचने के लिए मंडी में नंबर लगा रहे थे किन्तु उन्हें अपने नम्बर कि जानकारी नहीं मिल रही थी। पूर्व विधायक कमला चौरे और पूर्व विधायक अजय चौरे मंडी पहुंचने पर मंडी प्रबंधक हरकत में आया। जिसके बाद मंडी प्रबंधक और प्रशासन ने समस्या का हल निकाला। जब तक किसानों के पास कपास रहेगा तब तक सीसी आई द्वारा खरेदी की जाएगी। 9 उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तंसरामाल में रात 10 बजे भटकते मिले दो नन्हे बच्चे.। एसआई वीरेंद्र पाल ने बताया कि सावनेर की एक महिला इकलहरी में रहते हुए मजदूरी करने लगी थी। और लॉक डॉउन के पहले अपने बच्चों को घर पर ही छोड़कर सावनेर चली गयी थी , लॉक डाऊन लगने के बाद वह वही फस गयी और बच्चे इकलहरी में रह गए । पुलिस ने मा की पतासाजी की और बच्चों की पहचान की पुष्टि होने के बाद बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उमरानाला के छात्रावास में कोरोनटाइन सेंटर रखा गया. 10 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ म प्र द्वारा क्षेत्र में युवाओं को अनेक पदो पर नियुक्त किया जा रहा है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश यादव एवम् राष्ट्रीय संयोजक अजय चौरे की सहमति से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ म प्र में युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी बोरगाव औद्योगिक क्षेत्र सौसर के पद पर नितिन भूते को नियुक्त किया गया। साथ ही पीपला नारायण वार झोन की जिम्मेदारी रितेश लांडे को दी। ब्रेक 11 क्षत्रिय पवार समाज संगठन मोहखेड़ द्वारा आज पुलिस थाना पहुच कर पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं का पुष्प हार पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में मोहखेड़ थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिषेन को पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया बाद में बारी बारी से संगठन के सदस्यों द्वारा समस्त कोरोना योद्धाओ का सम्मान एवम उत्साहवर्धन किया गया । थाना प्रभारी द्वारा लोगो से अपील की गई के जरूरी काम हो तब ही घर से बाहर निकले। 12 महाराष्ट्रीयन नाई समाज द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी सामाजिक समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जो लोग सैलून का कार्य करते हैं सैलून की दुकान चालू करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया कि जल्द से जल्द नाई समाज के सैलून भी चालू किया जाए जिससे उनके भरण-पोषण व्यवस्थित रुप से चल सके । 13 छत्तीसगढ़ से आए तबलीगी जमात के 9 लोगों को प्रशासन द्वारा विगत दिनों आदिवासी छात्रावास में कोरंटीन किया गया था । उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद अब उन्हे वापस भेजा जा रहा है। इस दौरान इऩ्होने प्रशासन का धन्यवाद दिया है। 14 सौसर में लाकडाउन मे बन्द कराई गयी शराब दुकानो का स्टाक चेक किया गया । वजह यह बताई जा रही है कि कही लाकडाउन के चलते शराब दुकानों से स्टाक मे किसी प्रकार की हेराफेरी तो.नही.की गई । सौसर तहसील के आबकारी प्रभारी कश्यप के दव्वारा आज तहसील. की शराब दुकानों. का स्टाक चेक.किया गया । 15 रामाकोना ग्राम पंचायत अंतर्गत मनरेगा के काम से माथा नाला के गहरीकरण का काम शुरू किया गया है। जिससे 25 परिवारों को रोजगार मिला । उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ने 4 मई से ग्राम मे मनरेगा का कार्य प्रारंभ किया । जिसमे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है। 16 मंगलवार को 11 केवी सोनाखार फीडर, मेंटेनेंस कार्य हेतु सुबह 06 बजे से 12 बजकर 20 मिनट तक बिजलीं बन्द करके मेंटिनेंस कार्य किया गया। जिसके कारण - सोनाखार, मारई, पखड़िया, सहजपुरी, बदबदा, बहोता, बोरिया, अतरवाड़ा, मलहनवाड़ा, सरसवाड़ा एवम सोनपुर की बिजली 6 घण्टे तक बन्द रही। जे ई अम्बुज सिंग ने बताया कि मानसून के पहले बिजलीं लाइन बन्द करके मेंटिनेंस किया जाता है। 17 सोनपुर वार्ड नंबर 24 मल्टी मे महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर से निवेदन किया है कि मल्टी में आर्थिक मदद की जाए मल्टी में ना ही किसी नेताओं के द्वारा कोई सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसके कारण घर के हालात बिगड़ने लगे हैं 18 मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी आईसोलेशन में पांच लोग भर्ती हैं। अब तक कुल भेजे गए 296 सैंपलों मे से 48 की रिर्पोट अब भी लंबित हैं जबकि 231 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि पैथालॉजी ने 10 सैंपल रिजेक्ट कर दिए। बता दें कि अब तक 5 पाजिटिव में से एक की मृत्यु हो चुकी है और दो पाजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं माल्हनवाड़ा एवं केवलारी सहित चिन्हित कुल 6 संक्रमित क्षेत्रोंमें से चार क्षेत्रों में नए मरीज सामने नहीं आने के कारण उन्हेे क ंटनेमेंट एरिया के दायरे से बाहर रखा जा चुका है।


खबरें और भी हैं