क्षेत्रीय
16-May-2023

मध्य प्रदेश वन विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर लंबित मांग को लेकर सरकार से नाराज हैं । उनके द्वारा कई वर्षों से लगातार नियमितीकरण की मांग को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है । बावजूद इसके करीब 20 साल बीतने के बावजूद भी उन्हें ना तो संविदा और ना ही स्थाई कर्मी पर नियुक्ति मिली है । इसी मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश भर से आए कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वन मंत्री विजय शाह से मुलाकात की । कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उनके द्वारा लगातार संविदा और स्थाई कर्मी की मांग को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग शासन प्रशासन के समक्ष रखी गई है । बावजूद इसके अभी तक प्रदेशभर के करीब 1000 से ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटर स्थाई कर्मी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। प्रदर्शनकारी कंप्यूटर ऑपरेटर होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर वह चुनावी साल में बैठक आयोजित कर आगे उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।


खबरें और भी हैं