आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत दिव्य कला मेला का आयोजन राजधानी भोपाल में किया जा रहा है । राजधानी भोपाल के हाट बाजार स्थित ग्राउंड में यह मेला लगाया गया है । मेला 12 मार्च से शुरू हुआ है जो 21 मार्च तक चलेगा । ये मेला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है । डेढ़ सौ से अधिक दिव्यांग उद्यमियों के शिल्प कौशल और उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए यह मेला लगाया गया है। शुक्रवार को मेले में एसीपी क्राइम ब्रांच बिट्टू शर्मा पहुंची । बिट्टू शर्मा ने दिव्यांगों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को देखा । उनकी कारीगरी और होनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अद्भुत है जिसमें देशभर के दिव्यांग जनों ने आकर इस मेले की शोभा बढ़ाई है और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस मेले का नाम दिव्य कला मेला नहीं बल्कि डायमंड मेला होना चाहिए । इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बिट्टू शर्मा का पुष्पगुच्छ और शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया ।