राजधानी भोपाल को झीलों की नगरी कहा जाता है । झीलों की नगरी में दो सुंदर आर्च ब्रिज और सेतु बड़े और छोटे तालाब पर बनाए गए हैं जिससे भोपाल की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं लेकिन नगर निगम इन सेतु पर शराब दुकान खोलने जा रही है। जी हां राजधानी भोपाल के छोटे तालाब पर बने रानी कमलापति आर्च सेतु पर नगर निगम कमिश्नर ने शराब दुकान खोलने के लिए परमिशन दी है इस बात की जानकारी जैसे ही नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और स्थानीय निवासियों को लगी तो वैसे ही तमाम महिलाएं मिलकर इसका विरोध करने पहुंच गए । इतना ही नहीं जिस जगह पर शराब दुकान खोली जा रही है उस जगह के पीछे जिला मलेरिया का ऑफिस भी है । और उसके सामने की तरफ जो रोड निकली है वह रानी कमलापति आर्च ब्रिज को जोड़ती है । इस जगह से थोड़ी दूरी पर एमएलबी गर्ल्स कॉलेज भी है रास्ते से गुजर रहे छात्र-छात्राओं से जब ईएमएस टीवी ने बातचीत की तो उन्होंने इस शराब दुकान का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि वह रोजाना आर्च ब्रिज के फुटपाथ से कॉलेज के लिए आते जाते हैं । और अगर यहां शराब की दुकान खुलेगी तो फिर उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ेगा ।