व्यापार
02-Sep-2020

वर्क फ्रॉम होम से खुश नहीं कर्मचारी 1 बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 अंकों पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ। सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 38,892.64 पर और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी की बढ़त साथ बंद हुआ। आज ऑटो सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स मे गिरावट रहा। इनमें बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प में 2-2 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। 2 कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम की अनुमति दी थी। खासकर आईटी सेक्टर के कर्मचारियों को घर से काम करते हुए छह महीने से अधिक समय हो गया है। लेकिन इनमें से अधिकांश कर्मचारियों को घर से काम करना रास नहीं आ रहा है और वे ऑफिस के माहौल को मिस कर रहे हैं। प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया के एक सर्वे में यह बात सामने आई है। 3 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण शहरों में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसे देखते हुए सरकार अब मनरेगा को शहरों में भी शुरू करने पर विचार कर रही है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजय कुमार के मुताबिक अगर इस प्रोग्राम को मंजूरी मिलती है तो इसे छोटे शहरों में शुरू किया जा सकता है और इसका शुरुआती बजट 35,000 करोड़ रुपये हो सकता है। उन्होंने कहा, सरकार पिछले साल से इस पर विचार कर रही है। कोविड-19 महामारी ने इस पर चर्चा की प्रक्रिया तेज कर दी है। 4 हाल ही में मन की बात में पीएम मोदी ने खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने वाली बात कही थीं। उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत के लिए खिलौने बनाएं। उनकी इस अपील का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को खिलौने बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए 92 आवेदन मिले हैं। आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास टॉय मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी है। 5 कोरोनावायरस महामारी के कारण अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और कनाडा सहित जी-7 ग्रुप के सभी देशों के मंदी में फंसने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भी आर्थिक मंदी में फंस गया है। बुधवार को जारी हुए सरकारी आंकड़े के मुताबिक जून तिमाही में ऑस्ट्रेलिया की जीडीपी में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एबीएस) के मुताबिक इससे पहले मार्च तिमाही में भी दक्षिणी गोलार्ध के इस सबसे बड़े देश की जीडीपी में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। 6 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) के द्वारा जारी बेरोजगारी के नए आंकड़ों ने निराश किया है। अगस्त में शहरी बेरोजगारी 10 फीसदी के पास रही। फॉर्मल सेक्टर में इस महीने भारत की बेरोजगारी दर सबसे बुरा हाल रहा। लॉकडाउन के बाद जुलाई में बेरोजगारी के आंकड़ों में गिरावट देखी गई थी। लॉकडाउन में मिली छूट के चलते अनुमान था कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लेकिन सीएमआई द्वारा जारी बेरोजगारी के आंकड़े अगस्त में बेहतर नहीं आए है। आंकड़ों के मुताबिक शहरी बेरोजगारी की दर जुलाई में 9.15 फीसदी रही थी, लेकिन अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 9.83 फीसदी हो गई है। बेरोजगारी की दर 9.83 फीसदी तक पहुंचने का अर्थ है कि शहरी क्षेत्र में हर 10 में 1 शख्स को नौकरी नहीं मिल रही है। 7 टेक कंपनी एपल ने अपने सप्लायर्स से कहा है कि वह इस साल के अंत में नई एपल वॉच मॉडल, नए आईपैड एयर और एक छोटे होमपॉड के साथ कम से कम 7.5 करोड़ 5ळ आईफोन बनाए। कंपनी को नेक्स्ट जनरेशन आईफोन्स कि शिपमेंट, 2020 में 80 मिलियन (8 करोड़) यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। एपल अगले महीने 5ळ वायरलेस स्पीड से लैस चार नए आईफोन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें अलग डिजाइन और बड़ा स्क्रीन साइज मिलेगा। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रो-डिवाइसेज की तुलना में लोअर-एंड वाले फोन जल्द ही शिपमेंट किए जाने की उम्मीद है। 8 सितंबर की शुरुआती कई बेहतरीन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ हुई। ऑटो सेगमेंट की बात करें तो भारतीय बाजार में वेस्पा ने अपनी नया प्रीमियम स्कूटर लॉन्च किया, तो टाटा ने नेक्सन का इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस सबसे किफायती वैरिएंट बाजार में उतारा। वहीं, टेक सेगमेंट में भी सस्ते स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम स्मार्ट टीवी ने बाजार में दस्तक दी। 9 सीबीडीटी के आदेश के बावजूद एचडीएफसी बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट्स से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई द्वारा लेनदेन पर शुल्क का डिटेल नही हटाया है। पिछले दिनों ही सीबीडीटी ने आदेश जारी कर बैंकों से कहा था कि बैंक अपने ग्राहकों और व्यापारियों से वसूले गए चार्ज या फीस को वापस करें। आदेश के बाद कुछ बैंकों ने अपनी वेबसाइट्स से यूपीआई द्वारा लेनदेन पर चार्ज के डिटेल को हटा दिया था। इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।


खबरें और भी हैं