क्षेत्रीय
06-Sep-2020

जिले में कोरोना से २ और मरीजों की मौत, 18 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव बालाघाट। जिले में कोराना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शासन के द्वारा कोविड गाईडलाईन का पालन नहीं होने के कारण भी कई मामले सामने आये है। रविवार को दो मरीजों की मौत होने से हडक़ंप की स्थिति बन गई है। वही 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटप आई है। जिसमें से एक मरीज की 5 सितंबर की शाम को छिंदवाड़ा ले जाते समय मृत्यु हो गई है और दूसरा मरीज शहर के वार्ड नंबर 10 का है जिसका ईलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा था, वही प्रशासन के द्वारा मरीज के वार्ड नंबर 10 स्थित घर को सील कर परीजनों को क्वारेंटाईन कर दिया गया है। जिलें में धान मिलर्स द्वारा किए गए चावल घोटाले का मामला दिनोदिन तूल पकड़ता ही जा रहा है कि लांजी में भी धान मिलों और व्यापारियों से सांठगांठ का खेल उजागर करने की कवायद तेज हो रही है। इस संबंध में विश्वसीनय सूत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि बालाघाट शहर के तथाकथित राईस मिलर्स के द्वारा सरकारी धान को क्षेत्र के व्यापारियों और अन्य धान मिलों से सांठगांठ कर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मिलिंग के लिए धान भेजा गया है। वहीं इस बात के पुख्ता विडियों सबूत होने की जानकारी भी सामने आई है, जिसमें व्यापारियों पर भी गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गत ४ सितंबर को भोपाल में गिरफ्तार हुये शिक्षकों की रिहाई एवं भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु विभिन्न भर्तियों की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम परसवाड़ा तहसीलदार नितिन चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबध में छात्रों का कहना है कि ४ सितंबर को रोशनपुरा भोपाल में विभिन्न शिक्षकों की गिरफ्तारी एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग के दौरान की गई उक्त मांग के लिए प्रदर्शन के दौरान छात्र और छात्राओं पर लाठीचार्ज कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शासन के द्वारा की गई है जो अनुचित है । ग्रामीण थाना पुलिस ने पुरानी रंजीश के चलते एक युवक से मारपीट करने के मामले में चार लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जहां मामले में जांच विवेचना जारी है। घटना के सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित युवक सुधीर लिल्हारे ग्राम गोंगलई का निवासी है जो विगत १ सितम्बर को शाम करीब साढे ६ बजे अपने मवेशी लेकर नहर मार्ग से अपने घर की ओर लौट रहा था। वही गोंगलई निवासी हिसबलाल लिल्हारे के मवेशी भी नहर पर खडे थे। इस दौरान रास्ते से मवेशी हटाने की बात को लेकर दोनो में कहासुनी हुई। परसवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैहर मार्ग पर ग्राम बघोली के समीप तेज गति से आति हुई स्विफ्ट कार के अचानक एक आम के पेड़ से टकराने के चलते हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो व्यक्ति घायल हो गए । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ५ सितंबर की रात्रि तकरीबन ११ बजे बिरसा-बैहर की ओर से आने वाले एक स्विफ्ट कार में सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मामले की जांच परसवाड़ा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामभजन साहू द्वारा की जा रही है । तिरोड़ी-प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत तिरोड़ी मे पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें श्री गणपति रावते, श्रीमती राखी रावते बालाघाट ज्ञानेश्वर देशमुख, अरुणा देशमुख, डॉक्टर एन टी देशमुख, अविनाश देशमुख और सहदेव ने क्रमशः पौधरोपण कर प्रकृति संतुलन में अपना योगदान दिया हर धर्म मे हर सम्प्रदाय में एव हर समाज मे गुरु का स्थान सर्वोपरी रहा है, आज के भौतिकवादी इस दुनिया ने जितनी भी तर्राकि की उसमें कही न कही गुरुवो का ही बहुत बड़ा योगदान रहा है ,जिन्होंने अपने हुनर के द्वारा एक जोहरी के समान एक से एक हीरो को तरास कर इस देश को बड़े बड़े वैज्ञनिकों ,डॉक्टर, इंजीनियर, राजनेता ,कुशल प्रशाशक आदि प्रदान किये, और उन्हीं गुरुजनों के सम्मान में प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को देश प्रख्यात शिक्षाविद स्वतंत्र भारत के द्वितीय उपराष्ट्रपति ,फिर राष्ट्पति परमपूज्य डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिनके जन्मदिवस को सम्पूर्ण देश मे गुरुओं को समर्पित कर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है , प्रायः स्कूलों कालेजो में तो आयोजन होते है ,


खबरें और भी हैं