1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। बता दें कि कोरोना महामारी ने जब से भारत में कदम रखा है तब से लेकर प्रधानमंत्री की राज्यों के साथ यह सातवीं बैठक है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं। ये बैठक इसलिए महत्व रखती है कि ये सभी राज्य ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले हैं और इनमें कोरोना संक्रमित लोगों की अच्छी खासी तादाद है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी राज्य कोविड-19 की वजह से उपजे चुनौतीपूर्ण हालातों से जंग लड़ रहा है। इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए हर राज्य की भूमिका बेहद अहम है, कोरोना से लडने में सबका जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अब जांच, रिकवरी रेट बढ़ाने की रणनीति पर काम करना होगा। 2 जमानत की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने दिलचस्प टिप्पणी की। उन्होंने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या वे जमानत चाहते हैं जब आज कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं इसपर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि वह जमानत चाहते हैं। चीफ जस्टिस ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि अच्छा है आप धर्म से इतना ज्यादा नहीं जुड़े हैं। 3 एक रिसर्च के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में परिवारों का ग्रॉसरी और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट पर खर्च करीब दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि कोरोना काल में लोगों ने बहुत सारे प्रोडक्ट खरीद कर उनका स्टॉक बना लिया। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स का बाजार करीब 4.3 फीसदी बढ़ा है। ये आंकड़े नील्सन के आंकड़ों से बिल्कुल उलट हैं, जिसने कहा था कि बाजार 18 फीसदी तक गिरा है। ओवरऑल देखा जाए तो अधिकतर कंपनियों ने या तो गिरावट दर्ज की है या फिर तिमाही में तगड़ी सेल दर्ज की है। 4 डॉ. कफील खान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा है कि वह इस मामले की मेरिट पर तेजी से विचार व सुनवाई करे और 15 दिन के अंदर तय करे कि डॉ. कफील खान को रिहा किया जा सकता है या नहीं। बता दें कि डॉ. कफील खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप में एनएसए (रासुका) के तहत जेल में बंद हैं। बता दें कि गोरखपुर के डॉ. कफील को हिरासत में लेने के खिलाफ यह अर्जी कफील की मां नुजहत ने दाखिल की थी। 10 फरवरी को अलीगढ़ सीएएम अदालत ने कफील की जमानत का आदेश दिया था लेकिन उनकी रिहाई से पहले उन पर एनएसए लगा दिया गया था। 5 कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और ना ही प्यार जाहिर करने की। इसी बात का उदाहरण दे रहे हैं कर्नाटक के एक उद्योगपति जिन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी की मूर्ति बनवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कर्नाटक के एक उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने कोप्पल में बनाए नए घर में गृहप्रवेश पार्टी के दौरान अपनी स्वर्गीय पत्नी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति लगवाई है। 6 मणिपुर में कांग्रेस के छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ये सभी एमएलए कांग्रेस के उन आठ विधायकों में शामिल हैं जो पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए सोमवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में शामिल नहीं हुए थे। इस सत्र में भाजपा नीत एन बीरेन सिंह सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया था। 7 सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के हक में एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पिता के पैतृक की संपत्ति में बेटी का बेटे के बराबर हक है, थोड़ा सा भी कम नहीं। उसने कहा कि बेटी जन्म के साथ ही पिता की संपत्ति में बराबर का हकददार हो जाती है। देश की सर्वोच्च अदालत की तीन जजों की पीठ ने आज स्पष्ट कर दिया कि भले ही पिता की मृत्यु हिंदू उत्तराधिकार कानून, 2005 लागू होने से पहले हो गई हो, फिर भी बेटियों को माता-पिता की संपत्ति पर अधिकार होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि पिता की पैतृक संपत्ति में बेटी को अपने भाई से थोड़ा भी कम हक नहीं है। 8 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही मेघालय के राज्यपाल और भाजपा नेता तथागत रॉय ने सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत दिए हैं। 74 वर्षीय नेता ने कहा कि उन्हें पता है कि उनकी बात जनता को रास नहीं आएगी, मगर उनकी इच्छा यही है। राय 2002-2006 तक प्रदेश भाजपा के मुखिया थे और 2002 से 2015 तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे । उन्हें मई 2015 में त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया और अगस्त 2018 में उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया। राज्यपाल के तौर पर उनका कार्यकाल मई में खत्म हो गया लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बढ़ा दिया गया। 9 गुजरात में अब मास्क नहीं पहनने पर एक हजार रु का जुर्माना होगा, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढने तथा अगस्त माह में जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, मोहर्रम जैसे त्योंहार के दौरान लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य में मासक नहीं पहनने पर जुर्माना राशि को बढाकर एक हजार रु किया गया है। अब मास्क नहीं पहनने वालों से 500 रु के बदले 1000 रुपए वसूले जाएंगे। 10 गुजरात के जिले अहमदाबाद में पुलिस ने 32 साल की महिला के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। उसके पति ने हाल ही में आत्महत्या कर ली। उसे शिकायत थी कि 22 महीने की शादी के दौरान उसकी पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिए। पुलिस ने जयंती वकील चॉल की रहने वाली गीता परमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह केस महिला के मृत पति सुरेंद्र सिंह की मां मुली परमार (55) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। 11 सीमा विवाद और तल्ख बयानबाजी के बीच भारत और नेपाल 9 महीने बाद पहली बार बातचीत करेंगे। 17 अगस्त को काठमांडू में यह बातचीत होगी। औपचारिक तौर पर इसका एजेंडा भारत द्वारा नेपाल में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा है। लेकिन, दोनों देश सीमा विवाद समेत कुछ दूसरों मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं। नेपाल की तरफ से विदेश मंत्रालय में सचिव शंकर दास बैरागी शामिल होंगे। भारतीय दल की अगुआई नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा करेंगे। 12 जापान ने पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीपों के पास चीन की मछली पकडने वाली नौकाओं की अवैध घुसपैठ पर चीन को गंभीर चेतावनी दी है। जापान ने कहा है कि चीन की नौकाओं की घुसपैठ का जवाब देने के लिए जापानी सेना पूरी तरह से तैयार है। जापान ने कहा कि अगर चीन ने मछली मारने वाली नौकाओं को दिआओयू द्वीप समूह के पास जाने की अनुमति दी या उन्हें उत्साहित किया तो इसे विवाद को भड़काने वाला कदम माना जाएगा। उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के मछली मारने वाली जहाजों की संख्या 100 तक रहती है और चीनी कोस्ट गार्ड उन्हें समर्थन देते हैं तो जापानी सेना के लिए उन्हें जवाब देना काफी मुश्किल होगा। 13 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में इस्लामिक देशों का एक अनौपचारिक गुट बनाए जाने की पाकिस्तानी चाल को विफल करने वाले मालदीव को मनाने में जुट गए हैं। इमरान खान ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के साथ फोन पर बात की है और उनसे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की गुहार लगाई है। इससे पहले इमरान खान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन को भी फोन कर चुके हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इमरान खान ने मालदीव से संबंधों को मजबूत करने की गुहार लगाई। 14 दुनियाभर की सरकारें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाने पर विचार कर रही हैं। उधर, दक्षिण चीन सागर से लद्दाख तक दादागिरी दिखा रहे चीन ने सबसे पहले अपने सैनिकों को कोरोना का टीका लगाना शुरू किया है। पीपल्स लबिरेशन आर्मी की मदद से बनाई चीनी कोरोना वैक्सीन बड़े पैमाने पर सैनिकों को लगाई जा रही है। वह भी तब जब चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन का तीसरे चरण ट्रायल चल रहा है। इसके नतीजे आने से पहले ही चीन ने सैनिकों को लगाना शुरू कर दिया है। 15 दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन अप्रूव हो गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रूस में बनी पहली कोविड-19 वैक्सीन को हेल्थ मिनिस्ट्री से अप्रूवल मिल गया है। पुतिन ने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को यह टीका लगाया जा चुका है। रूस के राष्ट्रपति ने कहा, इस सुबह दुनिया में पहली बार, नए कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन रजिस्टर्ड हुई। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस वैक्सीन पर काम किया है। पुतिन ने कहा कि वैक्सीन जरूरी टेस्ट से गुजरी है और उनकी दोनों बेटियों को भी टीका लगा है। वे ठीक महसूस कर रही हैं। 16 बेलारूस में 65 वर्षीय राष्ट्रपति लुकाशेंको छठी बार राष्ट्रपति चुनाव जीत गए। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार स्वेतलाना तिखानोव्सना को हरा दिया। राष्ट्रपति जब 1994 में पहली बार चुनाव में जीत कर सत्ता में आए तो स्वेतलाना 9 साल की थीं। अब 37 साल की स्वेतलाना ने लुकाशेंको की सत्ता को चुनौती दी। नतीजों के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि लोगों का सड़कों पर उतरकर विरोध जताना, स्पष्ट संदेश है कि चुनाव में धांधली हुई है। मेरी रैलियों में उमड़ी भीड़ से तय था कि लोग बदलाव चाहते हैं। पर ऐसा होने नहीं दिया गया। स्वेतलना ने कहा कि भले ही चुनाव हार गई हूं, पर हिम्मत नहीं। तानाशाही के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी रहेगा। 17 न्यूजीलैंड में 102 दिन पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने खुद मीडिया को इसकी जानकारी दी। जेसिंडा ने यह भी कहा कि देश के पास इस तरह के हालात से निपटने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार है। अब तीन दिन ऑकलैंड में लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि न्यूजीलैंड सरकार ने कोरोना के हालात से निपटने के लिए चार स्टेप वाला प्लान किया था। 18 दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 24 लाख 7 हजार 575 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 31 लाख 10 हजार 934 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 लाख 38 हजार 701 की मौत हो चुकी है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। बीते 24 घंटे में यहां 196 नए मामले और 5 मौतें हुईं। अब तक देश में 49 हजार 630 मामले सामने आए हैं और 1065 लोगों की जान गई है। यहां राजधानी टोक्यो सबसे ज्यादा प्रभावित है। 19 पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच बढ़ी दूरियों को आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कम करने की पहल की है। बाजवा ने सोमवार को सऊदी अरब के राजदूत नवफ सईद अल-मलकी से मुलाकात की। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, बाजवा ने सऊदी के राजदूत से आपसी हितों, क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति और दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर साथ नहीं देने के लिए दो बार सऊदी अरब की आलोचना की थी। 20 अमेरिका के शिकागो में लगातार दूसरे दिन लूटपाट और हिंसात्मक घटनाएं हुईं। हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और शॉपिंग मॉल, दुकानों में तोडफोड़, लूटपाट और आगजनी की। पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, हिंसा के चलते यहां के औद्योगिक क्षेत्र मेग्निफिसेंट माइल समेत शहर के कई इलाकों में इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं।