क्षेत्रीय
07-Oct-2019

09 अक्टूबर को लोकार्पित होने वाला शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन अधुरा है इस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थापित किया जाए। उक्त बात शनिवार को आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम से कही। सौंपे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि है आगामी 09 अक्टूबर को शासकीय उमा विद्यालय भवन खड़ी के लोकार्पण के संबंध में शासन भ्रमित कर रहा है। ग्राम खेड़ी में शासकीय हायर सेकेंडरी भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है जो कि उक्त भवन पूर्ण रूप से तैयार नहीं है एवं शिलालेख व आमंत्रण पत्र पर भी क्षेत्रीय सांसद व क्षेत्रीय विधायक का भी नाम अंकित नहीं है जो सरासर विशेष अधिकार का उल्लंघन है। यदि शासकीय हायर सेकेंडरी भवन खड़ी का लोकार्पण कार्यक्रम रोका नहीं गया तो मंत्री को क्षेत्रीय जनता द्वारा इसके विरोध में काले झंडे दिखाते हुए रोड पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों मे विधायक मालवीय के सांथ कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे।


खबरें और भी हैं