जिले में आगामी समय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान, छिंदवाड़ा गौरव दिवस, ईट राईट कैंपेन, टूरिज्म प्रमोशन, अंकुर अभियान आदि के प्रति लोगों को जागरूक कर उनकी अधिक से अधिक सहभागिता के लिए आज रविवार को पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में छिंदवाड़ा मैराथन का यादगार आयोजन संपन्न हुआ। सुबह 5 बजे से ही मैराथन की तीनों कैटेगरी 21, 11 और 5 किमी और ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत आयोजित वॉकेथान के प्रतिभागी पुलिस ग्राउंड पर पहुंच गए थे। मैराथन में जिले और प्रदेश से बाहर के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया और लगभग 5000 लोगों ने शामिल होकर इस मैराथन को यादगार बना दिया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के साथ ही जिले के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक भी सपरिवार आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूरे समय मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, एडीएम ओ.पी. सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, एसडीएम श्रेयांस कुमट, अतुल सिंह व मनोज कुमार प्रजापति, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक व डीएसपी यातायात सहित सभी प्रशासनिक व जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जिले के युवा सांसद नकुलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से जिले के सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय खेलों में छिन्दवाड़ा जिले का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। इस बार छिन्दवाड़ा जिले का नेतृत्व रैकेट लॉन विश्व चैंपियनशिप में करण तनेजा कर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में करण का चयन भी हुआ है। इस उपलब्धी पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने करण तनेजा को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। करण तनेजा (पुत्र नरेंद्र तनेजा) 24 अगस्त से 28 अगस्त तक होने वाली ऑस्ट्रिया, ग्राज में आगामी रैकेटलॉन विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चुने गये हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एनआईसी कक्ष में आज छिंदवाड़ा उत्सव के तहत एक बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों से की चर्चा।बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन,एसपी विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, एडीएम,एसडीएम,निगम कमिश्नर सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। शासन के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 अगस्त को छिंदवाड़ा उत्सव भी मनाया जा रहा है।जिसमें जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव रविवार को कॉलेज परिसर में मनाया गया ।जिसमें स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों, वीरांगनाओं और देश वीर अमर सपूतों की याद में कार्यक्रम आयोजित हुए । इसके लिए सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था। मोहन नगर स्थित सिंधु भवन में रविवार को मेहरा डेहरिया समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की। समाज के उत्थान और समाज को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए जिला इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। पोस्ट ऑफिस कार्यालय में कार्यरत कार्यालय सहायक अनिल शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर पोस्ट ऑफिस स्टाफ के द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर शहर के एक निजी होटल में कार्यालय सहायक अनिल शर्मा के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रवर अधीक्षक उज्जैन पीएन पांडे, श्री गडकरी, अधीक्षक आरके तिवारी, पोस्ट मास्टर राजेश शर्मा, अवधेश भारद्वाज, प्रवीण सोनी सहित समस्त डाकघर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के तत्वाधान में आज प्रति शनिवार की तरह इस शनिवार भी विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा हमेशा धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। वही निर्धनों की मदद करने में भी हमेशा समिति अग्रसर रहती है। इसी के तत्वाधान में आज अनगढ़ हनुमान मंदिर में विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया था। नगर निगम योजना शाखा परिसर स्थित शिव मंदिर में सावन माह के अवसर पर भगवान शिव का विशेष रुद्र अभिषेक और पूजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर नगर निगम योजना शाखा के सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। भजन कीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया था। पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिदिन पूरे जिले में जन अभियान परिषद द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत छिंदवाड़ा विकास खंड के बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा रविवार को पी जी कॉलेज परिसर छिंदवाड़ा में 101 पौधे का पौधा रोपण कर हरियाली तीज मनाया गया।और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल, समाजसेवी विनोद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। रविवार सुबह जवाहर शाला जेल बगीचे के पास पिछले 2-3 दिनों से एक नई मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी थी। पार्षद राजेश भोयर ने तत्काल मोटरसाइकिल के नंबर को आरटीओ विभाग की वेबसाइट से ट्रेस किया। गाड़ी के नंबर के आधार पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल लालबाग कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी शंकर सिंह गुलबास्कर की है। मोटरसाइकिल मालिक के नाम व पता के आधार पर कोऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी शंकर सिंह गुलबास्कर से पार्षद ने चर्चा करके उन्हें मोटरसाइकिल सौंपा।शंकर सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले प्राइवेट बस स्टैंड परिसर से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से भी की थी। मोटरसाइकिल मिलने के बाद वे फिर से कोतवाली पहुंचे और मोटरसाइकिल मिलने की जानकारी पुलिस विभाग को दी