राष्ट्रीय
25-Apr-2020

27 साल की नौकरी में 53 तबादलों के लिए चर्चित हरियाणा के सीनियर आईएएस अशोक खेमका ने एक बार फिर ट्वीट के माध्यम से वीवीआईपी कल्चर पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने किसी वीवीआईपी को इस लॉकडाउन अवधि में भी जीवन की आवश्यक जरूरतों के लिए जनसाधारण की लाइन में खड़े होते नहीं देखा। हां, उन्हें दूसरों को सामान वितरित करते और फोटो खींचवाते हुए जरूर देखा है। खेमका ने लिखा है जाके पांच न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई।खेमका की गिनती देश के ईमानदार अधिकारीयों में होती है भाजपा से पहले कांग्रेस की हुड्‌डा सरकार में भी खेमका का 22 बार ट्रांसफर हुआ था। वह जिस भी विभाग में जाते हैं, घोटाले के मामले उजागर करते रहे हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2012 में खेमका ने राबर्ट वाड्रा की कंपनी के डीएलएफ कंपनी के साथ हुए जमीनी सौदे को रद्द कर दिया था। इसके बाद खेमका रातोरात चर्चा में आ गए थे l


खबरें और भी हैं