क्षेत्रीय
12-May-2023

फिल्म मेकर विपुल अमृत लाल और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म The Kerala Story महीने भर के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दी है। धर्मांतरण जैसे समाज विरोधी मुद्दे पर बनी यह फिल्म कई तरह के संदेश भी दे रही हैं। करेली में भी स्थानीय सीताराम माल में बजरंग दल के द्वारा लव जिहाद और धर्मान्तरण पर आधारित फ़िल्म द केरला स्टोरी का स्पेशल वुमेन शो दिखाया गया बजरंग दल द्वारा नगर की महिलाओ एव युवतियो को जागरूक करने के लिए आज यह आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में नगर की महिलाओ और युवतियो ने यह फ़िल्म देखी फिल्म को लेकर नगर की युवतियों एवं अभिभावकों में अतिउत्साह देखा गया


खबरें और भी हैं