मनोरंजन
29-Jan-2022

नशे में धुत्त कपिल शर्मा रात 3 बजे पहुंच गए Shahrukh के घर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले स्टैंड अप स्पेशल शो 'आई एम नॉट डन येट' (I'm Not Done Yet) में एक मजेदार किस्सा सुनाया है. कपिल शर्मा ने बताया है कि जब वह रात 3 बजे एक बार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के घर पहुंचे गए थे. कपिल शर्मा के अनुसार एक बार उनकी कजिन मुंबई आई हुई थी. उनकी कजिन ने शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ देखने की रिक्वेस्ट कर डाली. कॉमेडियन उस वक्त नशे में थे और उन्होंने अपनी कजिन की बात मान भी ली जब मैं अंदर पहुंचा तो शाहरुख़ अपने चिरपरिचित अंदाज़ में डांस कर रहे थे, मैं उनके पास गया और कहा कि भाई सॉरी, मेरी कजिन यहां आई हुई थी और उसे आपका घर देखना था, घर खुला हुआ था तो हम अंदर आ गए’. कपिल के अनुसार किंग खान ने उनसे कहा कि, ‘यदि मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होगा तो क्या तुम वहां भी अंदर आ जाओगे?’. कपिल कहते हैं कि फिर उस रात शाहरुख़ खान हमारे साथ घंटों नाचे और मैं ही वो शख्स था जो आखिर में उनके घर से लौटा था. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी लव हॉस्टल शाहरुख खान के रेड चिल्ली प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म लव हॉस्टल सिनेमाघरों की बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेस्सी लीड रोल में नजर आएंगे जिसे शंकर रमन डायरेक्ट करेंगे।


खबरें और भी हैं