तांडव मचाने लगा कोरोना, एक दिन में गई 1733 लोगों की जान देश में कोरोना अब और भी अधिक खतरनाक होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 1733 लोगों की जान ले ली जबकि 1.61 लाख लोग संक्रमित हो गए। वहीं सक्रिय मामले अब भी 16(16,21,603) लाख के पार है। साइकिल चलाकर संसद तक पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में बढ़ती प्रदूषण की समस्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों को एक खास मैसेज देने का काम किया है. स्वास्थ्य मंत्री को संसद के बजट सत्र के लिए पहुंचना था, लेकिन इसके लिए उन्होंने कार का इस्तेमाल नहीं किया. बल्कि साइकिल चलाकर ही वो संसद पहुंच गए. संसद परिसर में स्वास्थ्य मंत्री को साइकिल चलाते हुए देखा गया. वो अपनी इसी साइकिल से अपने घर से संसद तक पहुंचे. 'यूपी टाइप' बयान पर सियासत बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासत शुरू हो गई है। चुनावी मौसम में ऐसे बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि वित्त मंत्री ऐसा कहकर यूपी की जतना का अपमान कर रहीं हैं। उन्होंने यूपी के लोगों को बजट में कुछ नहीं दिया है, कम से कम प्रदेश की जनता का अपमान तो न करें। फिर बिगड़ सकता है मौसम देश के कुछ राज्यों में अगले 48 घंटे में मौसम फिर बिगड़ सकता है। कुछ हिस्सों में बारिश होगी तो कहीं ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि दो फरवरी से फिर शीतकालीन बारिश का दौर शुरू होगा। यह 4-5 फरवरी तक जारी रह सकता है। हफ्ते के तीसरे दिन भारी तेजी शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन भारी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 500 पॉइंट्स बढ़कर 59,293 पर पहुंच गया है। बैंकिंग शेयर्स में बढ़त दिख रही है।