पाकिस्तान में दिखा नरेंद्र मोदी का पोस्टर पाकिस्तान के सिंध के लोगों ने प्रांत की आजादी के लिए खुलकर वर्ल्ड लीडर से मदद मांगी है। आधुनिक सिंधी राष्ट्रवाद के संस्थापकों में से एक जीएम सैयद की 117वीं जयंती पर रविवार को जामशोरो प्रांत में एक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों ने आजादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वर्ल्ड लीडर्स के पोस्टर भी दिखाए गए। कोलकाता में भाजपा के रोड शो पर पथराव पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है। तीखी बयानबाजी अब हिंसक होने लगी है। ताजा मामला कोलकाता का है। यहां सोमवार को भाजपा के रोड शो पर पथराव किया गया। भाजपा नेताओं ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। रजनीकांत की पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी पार्टी को कर सकते है ज्वाइन रजनीकांत के चुनावी राजनीति से दूर रहने के फैसले के बाद अब उनके संगठन रजनी मक्कल मंदरम (RMM) ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे चाहें तो RMM छोड़कर किसी राजनीतिक पार्टी में जा सकते हैं। वेब सीरीज तांडव पर विवाद हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिरी सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर अमेजन प्राइम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात FIR दर्ज की गई। किसानों का ट्रेक्टर मार्च पर पुलिस का पहरा कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालना चाहते हैं। इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि किसानों को दिल्ली में एंट्री दी जाए या नहीं, यह पुलिस तय करेगी। क्योंकि, यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। रोहित के नाम एक और रिकॉर्ड ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने बतौर फील्डर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मैच में कुल 5 कैच पकड़े। गाबा में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली है। शुक्रवार को जो गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था वो सोमवार को भी जारी रहा। इन दो दिनों में बाजार निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।