क्षेत्रीय
23-Sep-2020

सारंगपुर बहुत पथरीली है डगर प्रभु मिलन की । हम बात कर रहे है सारंगपुर नगर के मुक्तिधाम की, जो संडावता मार्ग और श्री कपिलेश्वर तीर्थ पहुंच मार्ग के बीच स्थित है। जहां तक जाने की पक्की सड़क नही है। बरसात के समय किसी की मृत्यु हो जाए तो अर्थी को मुक्तिधाम तक ले जाने में कीचड़ युक्त और पथरीले मार्ग से काफी परेशानी के साथ गुजरना पड़ता है। हालात यह है कि बरसात के दिनो मे कई बार अतिवर्षा व कीचड़ के चलते नगर के मुक्ति धाम का मार्ग बंद होने के कारण शहर के समीप ग्रामीण क्षैत्र के मुक्तिधाम पर जाकर दह संस्कार करना पड़ता है। स्थानीय नगरीय प्रशासन को चाहिए कि जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए अविलंब इस मार्ग का पक्का निर्माण करे। ऐसे समय मे ताकि लोगो को परेशानी से बचा जा सके ।


खबरें और भी हैं