क्षेत्रीय
17-Mar-2023

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में महू कांड पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने इस मुद्दे को उठाया। मृत युवती और युवक के परिजनों पर मामला दर्ज करने का विरोध किया। वे गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। उधर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ रोते हुए सदन से बाहर चली गईं। आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का सदन में दर्द छलक पड़ा। वे सदन से रोते हुए बाहर निकलीं और कहा- सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है। इससे पहले सदन में जैसे ही हंगामा तेज हुआ तो संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महू कांड पर जवाब देते हुए कहा- पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। सीसीटीवी फुटेज में थाने पर हमला करने के आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मृत युवती और युवक के परिजनों पर भी मामला दर्ज हुआ है। हालांकि जांच में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। #mpvidhansbhanews #VijayalakshmiSadho #narottammishra #electionnews #मध्यप्रदेश_विधानसभा #shivrajsinghchouhan #mpnews


खबरें और भी हैं