शुजालपुर में मंडी इलाके के सुभाष मार्ग से गणगौर का विसर्जन जुलूस आकर्षक तरीके से निकाला गया। दूल्हा दुल्हन बनी युवतियों के साथ नृत्य करती महिलाओं ने गणगौर के पारंपरिक गीत गाए। होली के दूसरे दिन से शुरू होने वाले पर्व के तहत 16 दिन तक गणगौर याने शिव और पार्वती की पूजा कर कुंवारी कन्या मनवांछित श्रेष्ठ वर पाने के लिए कामना करती है और विवाहित महिलाएं अखंड सुहाग के लिए पूजा अर्चना कर भगवान शिव पार्वती से प्रार्थना करती है। चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को गणगौर का विधि विधान से विसर्जन किया जाता है। आज शुरू हुआ गणगौर का जुलूस सुभाष मार्ग से रोकड़िया हनुमान मंदिर चौक टेंपो चौराहा महात्मा गांधी मार्ग पुलिस चौकी चौराहा मंडी बस स्टैंड होकर अग्रवाल दाल मिल परिसर में पहुंचा। यहां महिलाओं ने गणगौर के गीत गाने के साथ ही गणगौर माता को झाले दिए।