मनोरंजन
01-Jan-2022

रोमांटिक हुई प्रियंका, सोनम कपूर ने भी किया किस न‍िक जोनस ने अपनी पत्नी और एक्टर प्र‍ियंका चोपड़ा के साथ न्यू ईयर के अपने रोमांट‍िक मोमेंट को शेयर किया है. प्र‍ियंका न‍िक के गाल पर किस करती नजर आईं. वही सोनम कपूर ने भी पति आनंद आहूजा के साथ शानदार न्यू ईयर मनाया. उन्होंने क‍िस करते हुए फोटो शेयर की हैं, साथ ही फैंस को नए साल की बधाईयां दी हैं यास्मीन कराचीवाला के साथ वर्कआउट वीडियो एक्टर कटरीना कैफ ने फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के साथ वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। वे लिखती हैं- साल का आखिरी वर्कआउट। कटरीना के फैन पेज ने लिखा है- शेरनी दहाड़ने की तैयारी कर रही है। एक्शन एंटरटेनर पुष्पा- द राइज की धूम . बॉक्स ऑफिस पर पिछले 2 हफ्तों से साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन एंटरटेनर पुष्पा- द राइज की धूम मची हुई है. एक ओर जहां फिल्म 83 को सिनेमाहॉल में दर्शक नहीं मिल रहे. वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी तीसरे हफ्ते में पुष्पा का हिंदी वर्जन में स्क्रीन काउंट बढ़ा है. पहले हफ्ते में 1401 स्क्रीन्स पर लगी पुष्पा तीसरे हफ्ते में 1600 स्क्रीन्स पर लगी है. इसे देख आप खुद ही अल्लू अर्जुन की फिल्म की सक्सेस का अंदाजा लगा सकते हैं. नाना पाटेकर का आज जन्मदिन बेहतरीन अभिनय से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है। नाना का जन्म 1 जनवरी 1951 में हुआ था। उनका असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है। नाना पाटेकर के डायलॉग लोगों के बीच काफी मशहूर हैं।


खबरें और भी हैं