1 कोरोना वायरस के खतरे के कारण राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने होली मिलन के सारे समारोह रद्द कर दिए हैं. वहीं स्कूलों में भी सभाएं बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस बीच भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. 26 मामले बीते 72 घंटों के दौरान आए हैं जिनमें इटली से भारत घूमने आए 15 पर्यटक संक्रमित पाए गए हैं. 2 कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश में सर्जिकल मास्क और सैनिटाइजर की कमी आ गई है. इनके दाम भी 5 गुना तक बढ़ गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बचाव सामग्री के दाम बढ़ने पर चिंता जताई है. 3 दिल्ली हिंसा के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जब राजधानी में हिंसा होती है तो दुनिया में भारत की छवि धूमिल होती है. उन्होंने बृजपुरी में जलाए गए स्कूल को देखने के बाद कहा कि यह स्कूल भारत का भविष्य है जिसे नफरत और हिंसा ने खत्म कर दिया. 4 1984 में सिख विरोधी दंगे के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के स्वास्थ्य की जांच एम्स में होगी. इस बारे में प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच ने एम्स को मेडिकल बोर्ड बनाने के लिए कहा है. 5 सुन्नी वक्फ बोर्ड अयोध्या में सरकार से मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद नहीं बनाएगा बल्कि यहां पर इंडो - इस्लामिक कल्चर सेंटर स्थापित करने की योजना है. बताया जाता है कि मस्जिद के लिए वक्फ बोर्ड नई जमीन खरीदने का प्रयास करेगा. 6 निर्भया केस के चारों दरिंदों के लिए बचने के सारे रास्ते खत्म हो गए हैं, उन्हें आज फांसी की नई तारीख दी जा सकती है. उम्मीद है कि इस अंतिम तारीख को दरिंदों को फांसी पर लटका दिया जाएगा. नए डेथ वारंट के लिए दिल्ली सरकार पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई है. 7 उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया है. कोर्ट का कहना है कि डॉक्टरों ने भी इस मामले में जल्लाद जैसा व्यवहार किया. 8 चंद्रयान-2 की नाकामी के बाद भारत अब अगले साल चंद्रयान-3 लॉन्च करने वाला है. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया कि यह 2021 की पहली छमाही तक लांच किया जा सकेगा. 9 तालिबान से अमेरिकी समझौता कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. अफगान सरकार द्वारा वार्ता से पहले 5000 लड़ाकू की रिहाई से इनकार करने के बाद बौखलाए तालिबान ने कुदुज प्रांत की तीन सैन्य चौकियों पर बमबारी करके 25 अफगानी सैनिकों की हत्या कर दी. 10 अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति जे बाइडन दूसरी बार चुने जाने की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनौती हो सकते हैं. बाइडन को 14 राज्यों में प्राइमरी चुनाव में से 9 में जीत मिल गई है