खेल
19-Sep-2019

1 भारतीय टीम ने बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. 2 भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लुकाछुपी में अपने ही साथी रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. मोहाली में बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेल रोहित को पीछे कर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का तमगा हासिल किया. 3 न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने एक बार फिर साबित किया कि यदि वे रंग में हैं तो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. इस बार उनका यह प्रदर्शन कैरेबियन क्रिकेट लीग में सामने आया. उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले जा रही इस टी20 लीग में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 4 दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबॉट ने इंग्लिश काउंटी में धूम मचा दी है। एबॉट ने यहां काउंटी चौंपियनशिप डिविजन वन के एक फर्स्ट क्लास मैच में एक पारी में 9 विकेट झटके। हैंपशायर के लिए खेलते हुए एबॉट ने समरसेट के खिलाफ ये कारनामा किया। उन्होंने 18.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 40 रन देकर उन्होंने 9 विकेट लिए। 5 श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि उसका पाकिस्तान दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार होगा, वैसे उसे इसके लिए अभी रक्षा मंत्रालय से अंतिम स्वीकृति मिलना बाकी है।क्रिकेट श्रीलंका के सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा कि वे मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा दौरे के लिए प्रदान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं लेकिन पिछले सप्ताह संभावित आतंकी हमले की चेतावनी मिलने के बाद मामला उलझ गया है।


खबरें और भी हैं