राष्ट्रीय
30-Apr-2022

कोरोना के झटके से उबरने में लगेंगे 12 साल 5 लाख से ज्यादा जान लेने वाले कोरोना ने इकोनॉमी भी तबाह कर दी है। RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते तीन साल में अर्थव्यवस्था को 50 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। इस घाटे से उबरने में 12 साल लग सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसकी बार-बार आ रही लहरों की वजह से इकोनॉमिक रिकवरी पर असर पड़ रहा है। पटियाला हिंसा पर सरकार का एक्शन पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च में हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के IG राकेश अग्रवाल और SSP नानक सिंह को हटा दिया है। अब मुखविंदर सिंह छीना नए IG और दीपक पारिख नए SSP होंगे। सिटी SP को हटाकर वजीर सिंह खैहरा को लाया गया है। इधर, हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर पर हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पटियाला में बंद कॉल किया है। मुख्यमंत्रियों और न्यायाधीशों का संयुक्त सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए. पीएम ने सम्मेलन में कहा कि, हमारे देश में जहां एक ओर जूडिशियरी की भूमिका संविधान संरक्षक की है, वहीं लेजिस्ट्रचर नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है. मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का ये संगम, ये संतुलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का रोडमैप तैयार करेगा. जिग्नेश मेवाणी केस में असम पुलिस को कोर्ट की फटकार असम के बारपेटा की अदालत ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को महिला कांस्टेबल पर कथित हमले के मामले में जमानत दे दी है। इस दौरान कोर्ट ने जिग्नेश को इस मामले में फंसाने की कोशिश करने के लिए राज्य पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अगर पुलिस की मनमानी नहीं रोकी गई, तो हमारा राज्य एक पुलिस स्टेट बन जाएगा। बढ़ती तपिश के कारण गर्मी का कहर पूरे उत्तर भारत में सूर्य की बढ़ती तपिश के कारण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। बिजली कटौती से ऐसा आलम है मानो मौसम लोगों की अग्निपरीक्षा ले रहा हो। अभी आने वाले दिनों में भी यही हालात बने रहने का अनुमान है। इस बीच यूपी, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट है। कोयला संकट पर मोदी सरकार पर तंज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को देशव्यापी कोयला संकट पर मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया कि देश में प्रचुर मात्रा में कोयला है, बड़े रेल नेटवर्क हैं, ताप संयंत्रों में क्षमता है फिर भी बिजली की भारी किल्लत है. उन्होंने लिखा कि इसके लिए मोदी सरकार को दोष नहीं दिया जा सकता, यह तो कांग्रेस के 60 साल के शासन के कारण हुआ है.


खबरें और भी हैं