क्षेत्रीय
07-Jul-2020

1 जिले में दो और मरीज कोरोना पाजेटिव पाये गये है। वही चार मरीजों को किया गया डिस्चार्ज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार 7 जुलाई को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। यह मरीज सीआरपीएफ की भरवेली स्थित बटालियन के जवान है, जो बटालियन के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में आये थे। यह दोनों जवान छुट्टी से 18 जून को बालाघाट भरवेली वापस पहुंचे है। कोरोना पॉजिटिव इन नये मरीज को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। वही मंगलवार को कोविड सेंटर गायखुरी से 4 मरीजों के ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। 2 कोरोना महामारी का संक्रमण दिनों दिन जिले में तेजी से फैल रहा है। इसकी वजह लोगों के द्वारा प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करना है। ऐसे ही नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड 17 , महाराणा प्रताप चौक के पास निवास करने वाले एक परिवार में बालिका के किर्गिस्तान से वापस आने के बाद उसके माता पिता द्वारा बालिका के आने की जानकारी छुपाई गई, जिसकी चलते प्रशासन ने मंगलवार को बालिका के मातापिता पर एफआई आर दर्ज कराई है और बालिका के माता-पिता, एक भाई एवं उनके घर में आना-जना कर रही पड़ोस की दो महिलाओं को गोंगलई के क्वेरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। वार्ड नंबर-17 के उस क्षेत्र को बालिका की रिपोर्ट आने तक के लिए लोगों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 3 बालाघाट जिले की बहुप्रतिक्षित एस्ट्रोटर्फ की मांग पूरी होने के बाद जिले के खेलप्रेमी में उत्साह का माहौल हैं खासकर हॉकी खिलाड़ियों में हॉकी मैदान के एस्ट्रोटर्फ में परिवर्तित होने की खबर ने उनकी खेल उर्जा को बढ़ा दिया है, अब वह दिन दूर नहीं, जब जिले के हॉकी खिलाड़ी भी एस्ट्रोटर्फ मैदान में हॉकी का प्रशिक्षण लेंगे। जिससे भविष्य में उनकी खेल में नई गति और नई तेजी देखने को मिलेगी। सरकार के द्वारा वन विभाग को निर्देश जारी किया गया है कि वन्य प्राणी के हमले से कोई भी मवेशी घायल हो या फिर मृत होता है तो मेवेशी मालिक को मुआवजा राशि प्रदान किया जाना चाहिए। लेकिन आदिवासी अंचलो मे वन विभाग के अधिकारियो के द्वारा मवेशी मालिक को कोई मुआवजा रााशि प्रदान नही किया जा रहा है। इसी तरह का एक मामला परसवाड़ा क्षेत्र मे प्रकाश मे आया है। जिस संबध मे मवेशी मालिक द्वारा शिकायत किये जाने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि नही दी गई है। 3 मप्र और छत्तीसगढ़ को जोडऩे वाले बालाघाट से बैहर सडक़ इन दिनों गढ्डो मे तब्दील हो गई है। जहां से राहगीरो को आने जोन मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियो के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि यह सडक़ बैहर मोहगांव मलाजखण्ड पौनी बिरसा से होकर जाने वाली इस सङक पर विकराल बड़े -गड्ढे होने के चलते आये दिन इस राह से गुजरने वाले राहगीरों को सङक खोजकर वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मॉयल लिमिटेड तिरोड़ी खान के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल राहत कोष में ५० हजार रुपये दान कर अपनी निस्वार्थ सेवा भावना का परिचय दिया यह क्लब अपनी इस प्रवृत्ति से लोगो को निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करते आ रहा है इससे पूर्व भी उक्त ऑफिसर क्लब द्वारा कर्मचारियों के सहयोग से निरंतर सामाजिक कार्य मे अपना योगदान देते आ रहे है कोरोना महामारी ने लाखों मजदूरों से रोजगार छिन लिया है। पिछले ३ माह से अपने गांव लौटे मजदूरों को अब रोजगार की चिंता सताने लगी है। परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है। जिसके चलते लालबर्रा मोहगांव के एक दर्जन मजदूर जनसुनवाई में पहुंचे और प्रशासन से रोजगार दिलाने की गुहार लगाई। लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में बालाघाट जिले में प्रवासी मजदूर अपने ग्राम वापस आए हैं जिले में रोजगार नहीं मिलने के चलते मजदूर अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में जाते है। लॉकडाउन के दौरान हजारों की संख्या में मजदूर अपने गांव वापस तो आ गए है, लेकिन उन्हें गांव में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत काम नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते मजदूरो के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। कटंगी न्यायायल के न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी देवस्थ सिंह की अदालत ने आरोपी अखिलेश पाठक को 1 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए ३ हजार रूपए का अर्थदंड से दंडित किया है। इस संबध में सहायक जिला लोक अभियोजक ने बताया कि शिकायतकर्ता श्रद्धा निवासी ग्राम नांदी ने गत 6 अक्टूम्बर2014 को कटंगी थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अक्टूम्बर 2014 की रात करीब 10 बजे घर मे पूरे परिवार माता पिता व भाई के साथ अपने घर पर थी। तभी पड़ोस का अखिलेश पाठक घर के अंदर आकर अश्लील गालियां देने लगा तथा जान से मारने की धमकी दिया।


खबरें और भी हैं