1 अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह ने 15 जुलाई को शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मुरझड़ का भ्रमण कर मत्स्य बीज उत्पादन कार्य का निरीक्षण किया। इस साल बालाघाट जिले को शासकीय एवं निजी क्षेत्र में कुल 50 करोड़ स्पान मत्स्य बीज उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। अब तक जिले में शासकीय क्षेत्र में 8 करोड़ और निजी क्षेत्रों में भी 8 करोड़ स्पान मत्स्य बीज का उत्पादन किया जा चुका है। मुरझड़ के प्रक्षेत्र पर रोहू, कतला, मृगल, कामन कार्प एवं रूपचंदा मछली का बीज तैयार किया जा रहा है।इस दौरान उप संचालक मत्स्योद्योग शशिप्रभा धुर्वे, व अन्य अधिकारी मौजूद थे। 2 ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत आने वाले गोंगलई की दो छात्रांओं को गुरूवार दोपहर 1 बजे नवेंगांव पेट्रोल पंप के पास बेलगाम ट्रक ने अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बताया गया कि गोंगलई निवासी पायल, पलक के साथ बालाघाट से स्कूल प्रवेश दाखिला फार्म लेकर अपने घर जा रही थी। तभी नवेगांव के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हे अपनी चपेट मे ले लिया। पुलिस जांच कर रही है। 3 आज सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गयाहै। जिसमें महर्षि विद्या मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, सेंटमेरी स्कूल ,बालाघाट इंग्लिश स्कुल के कक्षा 10वीं के बच्चो ने कड़ी मेहनत कर जिले में प्रथम,द्वितीय स्थान पाकर शाला का नाम गौरांवित किया। ब्रेक 4 राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव द्वारा ग्राम बोट्टे हजारी में प्रवासी मजदूरों के स्वरोजगार प्राप्ति हेतु बकरी पालन पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश शील द्वारा बकरी पालन की वैज्ञानिक तकनीक के विषय में विस्तृत में जानकारी दी गई। 5 जिले में 15 जुलाई को दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार इनमें से एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम कालीमाटी का निवासी है और वह कश्मीर के पुलवामा से आया था, दूसरा मरीज लांजी तहसील के ग्राम पुर्वाटोला का निवासी है जो बिलासपुर से वापस आया था। इन दोनों मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती किया गया 6 बालाघाट जनपद पंचातय के अंतर्गत ग्राम पंचातय नैतरा के सरपंच संतोष लिल्हारे पर केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाली लाखो रूपए की राशि का दुरूपयोग करने का आरोप पूर्व सरपंच रामकिशोर रनगिरे ने लगाया है। तथा जांच की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौपा। बाईट रामकिशोर रनगिरे पूर्व सरंपच ग्राम नैतरा 7 लक्ष्य हरित बैहर टीम के सदस्यो द्वारा बुधवार को जगह जगह पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर लक्ष्य हरित बैहर टीम से नवजीत सिंह परिहार, विजय सिंह कटियार, प्रदीप पांडव, मनीष तिवारी,, संजय लाकड़े, विजय मिश्रा, विवेक नायडू, धनेंद्र राणा, सहित टीम के सभी सदस्य और अन्य स्थानीय नागरिकों उपस्थित रहे ।