क्षेत्रीय
23-Oct-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना की वैक्सिन को लेकर किए गए टि्वट से सियासत गरमा गई है । कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज के इस ट्वीट को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताए हैं । तो वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ को ही मुंगेरीलाल बताया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब देश और दुनिया में कोरोना फैल रहा था तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आईफा में व्यस्त थे । लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी की चिंता करते हुए कोरोना का इलाज कराया । और उन्होंने इलाज के साथ ही प्रदेश की आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन की बात भी कही है ।


खबरें और भी हैं