क्षेत्रीय
20-Jul-2020

1 जिले में कोरोना शतक बनाने के करीब पहुच चुका है। रविवार को 3 पजिटिवो के मिलने के बाद कुल संख्या 92 से 95 हो चुकी है। स्वास्थ विभाग द्वारा शाम ले साढ़े 5 बजे जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार हास्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 24 है और अभी भी 311 सैम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त है। 2 जिला कांग्रेस द्वारा विगत कई दिनों से जोन प्रभारियो की बैठक आयोजित की जा रही है। उसी क्रम में आज जोन क्रमांक 6 की बैठक चित्रांश भवन में रखी गई । जिसमे संगठन को आगामी समय के नगर निगम के चुनाव को लेकर मजबूती प्रदान किया जा सके एवं संगठनों को विस्तार किया जा सके बैठक में पूर्व कैबिनेट एवं विधायक मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष जाकिर प्रवेश सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। 3 अक्सर ही चिकनी सड़क की मांग की जाती है पर सौसर छेत्र में सपाट और बिना अवरोध सड़क ही लोगो के लिये मुसीबत बनती जा रही है सौसर में नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर वाहन चालकों को बेधड़क गाड़ी चलाने की सुविधा उपलब्ध हो रही है, वहीं इसका खामियाजा भी सड़क किनारे निवास करने वाले सैकड़ों परिवारों एवं दुकानदारों को नीद हराम,कर भुगतना पड़ रहा है,साथ ही बड़ी गाड़ियों के कारण इस मार्ग पर रोज दुर्घटनाएं भी हो रही है, तहसील कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के पास से स्थिति और गंभीर बन जाती हैयहां पर बने हुए छोटे स्पीड ब्रेकर से बडी गाड़ियों से दुकानों मकानों में दरारे आना शुरू हो गई, लोग गाड़ियों की स्पीड कम करने और जगह-जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे है। 4 रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार सजने लगे हैं हमेशा चीन की राखियों का बोलबाला रहता था पर इस बार ग्राहकों ने ही पहले से चीन की राखियों को नकार दिया । अब देश की रेशम की डोरी और यही की बनी राखियां भाईयों की कलाई में बन्धेगी। दुकानदारो ने बताया कि शहर के लोग पहले से ही मेड इन इंडिया राखी पूछकर ही खरीद रहे है। 5 सोमवार की देर शाम जिला पँचायत पहुचे कंजर्वेशन आर्किटेक्ट मुनीश पंडित द्वारा देवगढ़ की बावलियों की संरचना, बनावट और वर्तमान में उनके किए जा रहे संरक्षण के कार्य पर चर्चा करते हुए बताया कि इन्हें सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास तो होने ही चाहिए साथ ही साथ ऐसे वर्कशाप भी होने चाहिए जिनसे लोगो को जानकारी और सरंक्षण करने के वारे ।के पता चले।बता दे कि जिले की करीब 30 से अधिक बावलियों को जिला पंचायत के मनरेगा योजना के द्वारा परम्परागत तरीके से जीर्णोद्धार किया गया है, चर्चा के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश मौजूद रहे। 6 आज नगर निगम के राजस्व अमले के द्वारा सतीजा मोटर्स से शनिचरा बाजार ग़ांधी गंज तक सड़को के किनारे फुटकर व्यापारियो के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया एवं बिना मास्क लगाकर दुकान चलाने बाले चार दुकानदार पर जुर्माना भी किया गया। 7 8 महात्मा फूले समिति द्वारा जनहित के कार्यों में समर्पित संस्था श्री राम नाम सेवा समिति को शाल श्रीफल, प्रशस्ति पत्रसे सम्मानित किया गया। राज साहू,, विकास वात्सल्य,, सोनू साहू,, दीपू भाई, राजेश दौड़ के जी अरुण कुमार गोडसे जी, शिवराम जी,, सतीश दौड़के जी, महेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद थे,,, 9 श्री राम मंदिर छोटी बाजार में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग का सावन माह के तीसरे सोमवार को वैदिक मंत्रोउच्चरणो ,घंटा ,शंख, नगाडों के साथ भगवान शिव का नर्मदा जल व तीर्थो के जल से किया गया । सत्य धर्म मंडल श्री राम मंदिर समिति के प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने बताया कि भगवान भोले नाथ से कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सहस्त्र धाराओं ,नर्मदा जल,तीर्थो के जल से अभिषेक कर प्रार्थना की गयी। पुरे सावन माह में सोमवार को होने वाले महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में भगवान को सभी तरह के चंदन, अष्टगंध,भांग,गुलाल,अबीर, अभ्रक ,फूल, बेलपाती से भोले जी का अभिषेक होगा इस कार्यक्रम को सोसल मिडिया के माध्यम से लाइव दिखाया जा रहा हैं। 10 म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. के पूर्व संभाग व शहर संभाग छिन्दवाड़ा और परासिया संभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केन्द्रों में आगामी 20 से 23 जुलाई तक विद्युत बिल शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है । संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण करवा रहे है । जेई जितेंद्र कड़वे ने बताया कि वितरण केन्द्र चंदनगांव, में सोमवार को आयोजित शिविर में 16 शिकायते आई जिनमे से 12 बिल सही थे और 4 बिलो में सुधार किया गया। 11 बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा जिलाध्यक्ष ज्ञानेस्वर जी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर 13 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल ले नाम ।सौंपा जिसमें दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार सहित कई मुद्दे शामिल रहे। ब्रेक 12 अमान परिवर्तन कार्य हेतु रेलवे द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण किया गया था।किसान अथवा उनके आश्रित को रेलवे में नौकरी भी देना था। रेलवे द्वारा नौकरी देने मे लेट लतीफी को देखते हुए रेलवे जोनल सलाहकार समिति सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा यह मामला छिन्दवाडा की बेटी एवं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके जी के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद जिले के तत्कालीन प्रभारी सांसद केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के सहयोग से 44 हितग्राहियो को रेलवे मे ग्रुप डी मे नौकरी प्रदान की गई लेकिन कुछ हितग्राही रह गए थे, जिनमें 14 हितग्राहियो को शनिवार 18 जुलाई को नियुक्ति दी गई है जो लिंगा, उमरानाला, भिमालगोंडी,सोनपुर, तंसरा,लोधिखेडा आदि गावों से हैं। 13 पुलिस महानिदेशक /संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे ग्रीन एंड क्लीन अभियान के तहत आज सोमवार 20 जुलाई को कार्यालय सहायक जिला अभियोजन अधिकारी चौरई के द्वारा अभियोजन कार्यालय चौरई को आवंटित भूमि में कुल 15 छायादार एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया उक्त कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार वरकडे ,सहित कई न्यायाधीश और अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह परासिया में भी 23 पौधे तामिया रोड में लगाये गए। 14 सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (चौरई) सी पी पटेल एसडीओपी पुलिस खुमानसिंह ध्रुव,तहसीलदार चौरई एवम् तहसीलदार (नायब) कैलाश कॉल खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव व दल ने ग्राम सिरस एवम् लोनीबैरा में संयुक्त कारवाही करते हुए विविध स्थानों पर अवैध रेत के भंडारण जब्त किए जिसमें लगभग 2700 घन मीटर खनिज रेत जब्त कर अग्रेतर आदेश पर्यन्त सुपुर्दगी में दिया गया।जिसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।उक्त संबंध में कार्यवाही प्रस्ताव आगामी आदेश वास्ते सक्षम प्राधिकृत की ओर प्रेषित करने हेतु तैयार किया जा रहा है। 15 औद्योगिक क्षेत्र बोरगाव में लाकड़ाऊंन के दौरान साहसिक कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। , गुलाबराव ताजने जन स्वास्थ्य सेवा समिति के माध्यम से आयोजित कोरोना योद्धाओं के सत्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम दीपक कुमार वैद्य डीएसपी एसपी सिंह तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार छबी पथ, बीएमओ डॉ एनके शास्त्री सीईओ डी.के.करपे, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रामगोपाल द्रविड़,दीपक कुमार हिमतरामकर,मोहंन ताजने वामनराव ठोम्बरे, आदि उपस्थित थे। बताया गया कि आशा, आंगनवाड़ी,कोटवार पटवारी, सचिव, डॉक्टर, एंबुलेंस चालक के अलावा अधिकारियों का भी शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया,। 16 अवैध रूप से गांजा रख कर बेचने के लिए घूम रहे नवाब खान पिता मजीद खान को थाना प्रभारी परासिया सुमेर सिंह जगेत द्वारा गठित टीम ने पकड़ कर 3300 रुपये कीमत का 460 ग्राम गांजा जब्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । पूछताछ करने के बाद गांजा बेचने वाले अफसर पिता शकील खान स की भी गिरफ्तारी की गई हैँ। 17 शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व के अवसर पर 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेटों द्वारा एनसीसी ऑफिसर मोहम्मद आबिद के मार्गदर्शन में एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के निर्देशन में पौधारोपण किया गया.इस दौरान महाविद्यालय परिसर में 50 से अधिक फलदार और छायादार पौधे रोपित किए गए. 18 सावन मास के पावन पर्व और हरियाली अमावस्या पर पुलिस चौकी डूंगरिया केसरी नंदन हनुमान मंदिर में सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कार्यक्रम पूरी विधि-विधान द्वारा ग्राम क्षेत्र की महिलाओं ने भगवान भोले का अभिषेक किया ‌। बड़ी भक्ति लगन के साथ पंडित राधेश्याम द्वारा वेद मंत्रों द्वारा करवाया गया। इस मंदिर में साथ में मां दुर्गे व भोलेनाथ विराजमान हैं ।ग्राम क्षेत्र के लोगो का मंदिर पर अटूट विश्वास है आस्था के साथ इस मंदिर में पूजा पाठ की जाती है।।पुलिस चौकी डूंगरिया में प्रभारी रमेश तिवारी ग्राम वासियों और खासकर पुलिस प्रशासन द्वारा यह मंदिर बनवाया गया था । 19 मध्य प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जुन्नारदेव के डुंगरिया उचित मूल्य दुकानों में दो माह का गल्ला वितरण किया जा रहा है । ।दुकान संचालक शहजाद अहमद सेल्समैन बलदेव सहयोगी रमजान भाई द्वारा नियमों के तहत अधिकारियों के आदेश अनुसार वितरण प्रारंभ कर दिया गया है 20 जुन्नारदेव में लॉक डाउन के सन्नाटे में बाइक दौड़ाई जा रही है। रविवार को लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करते अधिकांश लोग बाइक से आना जाना करते देखे गए । इस दौरान जनता को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय प्रशासन एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे तहसीलदार कमलेश राम नीरज, टी आई राजेंद्र सिंह बिसेन के निर्देशन में पुलिसकर्मियों का अमला मुस्तैदी से गस्त करता रहा । 21 मुखबिर कीसूचना पर कुंडीपुरा पुलिस ने थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर एक काले रंग की एक्टिवा मे 2 युवको को 60 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से ले जाते हुए पकडा। पुलिस द्वारा आरोपी राजेश उर्फ खननु बघेल एवं विक्की निवासी गीतांजलि कॉलोनी को हिरासत में लिया गया।। 22 सोमवार से रात 10 बजे की जगह रात 8 बजे से ही बाजार बन्द होने की अफवाहों को अब विराम लग गया है। सोशल मीडिया में लगातार चल रहे इस मैसेज से आम जन एवम दूकान दार परेशान हो रहे थे लेकिन यह खबर गलत है एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि न तो राज्य शाषन से और न ही जिला प्रशासन से ऐसे कोई आदेश जारी हुए हैं।


खबरें और भी हैं